अजमेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने अजमेर संभाग में पदस्थापित रसद अधिकारियों से कहा है कि वे और उनके अन्य अधिकारी लगातार प्रभावी निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि उचित मूल्य की दुकानें साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन खुले । उपभोक्ता सप्ताह में उचित मूल्य की सामग्री का वितरण सही तरीके से हो। खाना पकाने की गैस के वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हो तथा इसमें चल रहे बैकलॉग को दूर करें ।
संभागीय आयुक्त श्रीमती गुप्ता आज अपने सभाकक्ष में संभाग स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक में संभाग की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा कर रही थीं । उन्होंने कहा कि अनुदानित राशि के सिलेंडर के अतिरिक्त अन्य सिलेंडर की पूर्ति मांगते ही निर्धारित राशि पर उपभोक्ता के घर पर वितरित होनी चाहिए ।
उन्होंने नये बन रहे राशनकार्ड के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जैसे जैसे नये राशनकार्ड बनकर आये उनकी पूरी जांच करके उनका वितरण भी शुरू करा दें जिससे एक साथ किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो । उन्होने मुख्यमंत्री के फ्लेगशिप कार्यक्रम के मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना की विस्तार में समीक्षा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बहुत लोकप्रिय कार्यक्रम है जिससे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों को मात्र दो रूपये प्रतिकिलो की दर से 25 किलो गेहूं प्रतिमाह राशनकार्ड पर दिये जा रहे हैं इस पर पूरी निगरानी रहे और बीपीएल परिवार इसका पूरा लाभ उठाये। उचित मूल्य की दुकान के बाहर लगे सूचना पट्ट पर दुकान में उपलब्ध संपूर्ण सामग्री व स्टॉक की जानकारी का उल्लेख हो । अनियमितता बरतने वाले उचित मूल्य के दुकानदार के विरूद्घ तत्काल कार्यवाही की जानी होगी ।
संभागीय आयुक्त ने अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर व टोंक जिले के जिला रसद अधिकारियों से बीपीएल,एपीएल गेहूं, फोर्टीफाईड आटा, केरोसिन तथा लेवी चीनी के आवंटित कोटे तथा उसके उठाव की जानकारी ली और कहा कि आवंटित सामग्री का उठाव शत-प्रतिशत हो और वितरण भी । इस पर लगातार वे अपने निरीक्षण से नजर रखे । जिलों में विभिन्न सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से भी इस व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है ।
संभागीय आयुक्त ने बीपीसीएल के टेरिटरी मैनेजर बी.पी.सक्सेना तथा एचपीसीएल के एएसएम श्री आलोक दीक्षित से एलपीजी गैस के वितरण के संबंध में जानकारी ली और भविष्य में अजमेर के उपभोक्ताओं के घरों को गैस पाईप लाईन से जोडऩे के बारे में जानकारी व योजना के बारे में पूछा । इस पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजस्थान के एक मात्र कोटा शहर को गैस पाईप लाईन से जोड़ा गया है, वर्ष 2014 तक भीलवाड़ा व चित्तौड़ जिले को भी गैस पाईप लाईन से जोडऩे का कार्य प्रगति पर है । जिन उपभोक्ताओं के पास एक सिलेंडर है उन्हें 48 घंटे में सिलेंडर वितरित किया जा रहा है । जिनके पास दो सिलेंडर हैं उन्हें गैस उपलब्ध कराने का बैकलॉग 5, 6 दिन का चल रहा है ।
अजमेर जिला रसद अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि जिले में नये राशनकार्ड बनाने का कार्य प्रगति पर है और आगामी 20 फरवरी तक यह कार्य पूरा होने की संभावना है । अजमेर जिले में नये राशनकार्ड के लिये 7 लाख 96 हजार फार्म प्राप्त हुए हैं जिनका कार्य चल रहा है, पुराने राशनकार्ड की संख्या 6 लाख 51 हजार थी । उचित मूल्य की सभी सामग्री का पूरा उठाव व वितरण हो रहा है। इसी संबंध में भीलवाड़ा, नागौर व टोंक के जिला रसद अधिकारी सर्वश्री टी.आर.भाटी, धर्मपाल सिंह व बलवंत सिंह ने भी विस्तार से बताया । बैठक में सहकारिता विभाग के संयुक्त रजिस्ट्रार श्री शकील अहमद भी मौजूद थे ।