अजमेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 89 के नये सिरे से होने वाले सर्वे के विरुद्ध बूढ़ा पुष्कर, कानस और होकरा गांव के किसानों ने रास्ता जाम कर मोर्चा खोल दिया। किसानों के अनुसार पहले प्रस्तावित मार्ग के अनुसार ही राजमार्ग को चौड़ा किया जाना चाहिए। नये सिरे से किये जाने वाले सर्वे में बूढ़ा पुष्कर और कानस के कई किसानों की कृृषि भूमि आ रही है। इससे किसान बर्बाद हो जायेंगे। केन्द्रीय कंपनी मामलात मंत्री सचिन पायलट के निर्देश पर उपखंड अधिकारी निशु अग्निहोत्री ने मौके पर जाकर ग्रामिणों को समझाइश कर रास्ता खुलवाया। पूर्व जिला परिषद सदस्य सुन्दर सिंह रावत के नेतृत्व में कोरी सरपंच प्रताप सिंह रावत, पार्षद विद्या सिंह, नारायण सिंह, गुलाब सिंह ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा।