दोहरीकरण कार्य के लिये नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक, रेल यातायात रहेगा प्रभावित

रेल प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल में कानपुर- टूंडला खंड पर गोविंदपुरी स्टेशन पर लूप लाइन को शुरू किए जाने और गोविंदपुरी- भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के कार्य के अंतर्गत प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जायेगा जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा| इस कार्य के दौरान कुछ गाड़ियों को रद्द, आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित किया गया है|
अजमेर मंडल से सम्बंधित गाड़ियाँ निम्न प्रकार से प्रभावित रहेंगी |
रद्द गाड़ियाँ (प्रारंभिक स्टेशन की दिंनाक से)
1. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर- सियालदाह एक्सप्रेस दिनांक 20.12 2019 से 12.01.2020 तक कुल 24 ट्रिप रद्द
2. गाड़ी संख्या 12987 सियालदाह- अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 21.12.2019 से 13.01.2020 तक कुल 24 ट्रिप रद्द
3. गाड़ी संख्या 19409 अहमदाबाद -गोरखपुर दिनांक 10.01.2020 को रद्द
4. गाड़ी संख्या 19410 गोरखपुर- अहमदाबाद दिनांक 12..01.2020 को रद्द
डिब्बों में अस्थाई बढोतरी
रेलवे प्रशासन द्वारा दिसम्बर 2019 माह मे अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु गाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
1. गाड़ी संख्या 19329/19330, इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से दिनांक 31.12.19 तक एवं उदयपुर से दिनांक 01.01.20 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
2. गाड़ी संख्या 19263/19264, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से दिनांक 31.12.19 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 05.12.19 से 02.01.20 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

3. गाड़ी संख्या 19269/19270, पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से दिनांक 05.12.19 से 26.12.19 तक एवं मुज्जफरपुर से दिनांक 08.12.19 से 30.12.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
4. गाडी संख्या 22949/22950, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 04.12.19 से 25.12.19 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 05.12.19 से 26.12.19 तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
5. गाडी संख्या 19401/19402, अहमदाबाद-लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 30.12.19 तक तथा लखनऊ से दिनांक 03.12.19 से 31.12.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
6. गाडी संख्या 19407/19408, अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 05.12.19 से 26.12.19 तक तथा वाराणसी से दिनांक 07.12.19 से 28.12.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
7. गाडी संख्या 19403/19404, अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 31.12.19 तक एवं सुल्तानपुर से दिनांक 04.12.19 से 01.01.20 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
8. गाडी संख्या 19409/19410, अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 05.12.19 से 27.12.19 तक तथा गोरखपुर से दिनांक 07.12.19 से 29.12.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
9. गाडी संख्या 19415/19416, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 29.12.19 तक एवं श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से दिनांक 31.12.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
10. गाडी संख्या 19579/19580, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस में राजकोट से दिनांक 05.12.19 से 26.12.19 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 06.12.19 से 27.12.19 तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!