अभाविप के प्रदेश सहमंत्री गुर्जर का स्वागत

अजमेर। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित प्रदेश सहमंत्री चन्द्रभान गुर्जर का अजमेर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाडों और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। महानगर सहमंत्री अतुल शर्मा ने बताया कि हाल ही में एबीवीपी का 48वां प्रदेश अधिवेशन भीलवाड़ा में सम्पन्न हुआ, जिसमें अजमेर से महानगर मंत्री चन्द्रभान गुर्जर को प्रदेश सहमंत्री बनाया गया।
मंगलवार सुबह गुर्जर के अजमेर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने ऊबड़ा का देवरा, सुभाष नगर स्थित श्री देवनारायण मन्दिर पर ढ़ोल नगाड़ों के साथ गुर्जर को मालाओं से लाद दिया। इसके बाद वाहन रैली के साथ में रवाना होकर डीएवी कॉलेज के बाहर कार्यकर्ताओं ने 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। जीसीए के बाहर कार्यकर्ताओं ने ढोल और पटाखों से भव्य स्वागत किया। वाहन रैली का गांधी भवन चौराहे पर एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद रैली बजरंगगढ़ चौराहे पर पहुंची। वहां पर चन्द्रभान गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्य को मजबूत और विस्तार करने का आव्हान किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आन्दोलन की आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
error: Content is protected !!