अजमेर, 19 दिसम्बर, 2019 मीनू शीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र, पंचषील नगर, अजमेर पर आज क्रिसमिस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीबुषन लि. के बिजनस-एच.आर. मैनेजर श्री लक्ष्मीकान्त तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में दिव्यांग बच्चांे के साथ की जा रही गतिविधि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि बच्चों के साथ समय बिताना बहुत अच्छा अनुभव रहा । टाटा पावर के स्टॉफ ने बच्चों के साथ नृत्य किया और सान्ता बनकर बच्चों को उपहार वितरित किये।
संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने बताया इस केन्द्र पर 3 वर्ष से 7 वर्ष दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार की थैरेपी देकर आत्मनिर्भर बनाये जाने का प्रयास किया जाता है ताकि कम उम्र में विकलांगता के प्रभाव को कम करके बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
कार्यक्रम में वनिता पंवार, राजेद्र पंवार, खेरूनिषा शेख, प्रेरणा शर्मा आदि का सहयोग रहा।
