सिलाई प्रशिक्षण कैम्प सम्पन्न, प्रशिक्षण प्राप्त 35 महिलाओं को निशुल्क बांटी सिलाई मशीन

आज दिनांक 23 दिसम्बर 2019 – महिला बाल विकास एवं बाल श्रमिक उन्मूलन चेरिटेबल टᆰस्ट एवं वार्ड 34 पार्षद चंचल बैरवाल एवं अखिल भारतीय कोली समाज अध्यक्ष निर्मल कुमार बैरवाल के सयंुक्त तत्वाधान में गुर्जर धरती सुखाड़िया उद्यान में तीन माह से चल रहे सिलाई प्रशिक्षण का समापन किया गया जिसमें वार्ड 34 की पार्षद चंचल बैरवाल के द्वारा 35 प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
यह जानकारी देते हुए निर्मल कुमार बैरवाल ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में जरूरतमंद महिलाओं ने तीन माह तक सिलाई का उच्च स्तर तक प्रशिक्षण प्राप्त किया ताकि वह आगे इस अनुभव के जरिये अपनी जीविका चला सके व रोजगार के साधन प्राप्त कर सके ताकि परिवार के पालन पोषण में अपनी अहम भूमिका अदा हो सके। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन प्राप्त होने पर उक्त प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान वार्ड 34 पार्षद चंचल बैरवाल व अखिल भारतीय कोली समाज के शहर अध्यक्ष निर्मल कुमार बैरवाल, मनोज भाटी, नवीन बैरवाल, सागर असमालिया, उमेश बुन्देल, सुनिता, कुसुम, विनिता, हेमलता, अनिता व अन्य महिलाऐं मौजूद रही।
निर्मल कुमार बैरवाल
मो. 9829620910

error: Content is protected !!