*क्रिसमस पर्व पर स्कूल को रंग-बिरंगे गुब्बारे झांकियों से सजाया गया , क्रिसमस ट्री पर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के उपहार रखे गए क्रिसमस बड़े हर्षोल्लास से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल के प्रांगण में बनाया इस मौके पर सभी बच्चों ने प्रार्थना करी और ईसा मसीह को याद किया सभी बच्चे संता क्लॉज की वेशभूषा में आए प्रिंसिपल उर्वशी अग्रवाल ने बताया सेंटा क्लॉज़ ने बच्चों को टॉफिया बाटी और जिंगल बेल जिंगल बेल गाने की धुन पर बच्चों ने खूब मस्ती करते हुए डांस करा सभी बच्चे ने प्रार्थना बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से करी बच्चों को शांता की वेशभूषा में देखकर सभी का मन मोह लिया अंत में डायरेक्टर अतुल अग्रवाल बच्चों व अभिभावकों का आभार जताया और सभी को शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील कीl*
किड्स पैराडाइज स्कूल
बाबू मोहल्ला केसरगंज अजमेर
9351728335
