मोदी सरकार का देश के संविधान के प्रति कोई आस्था नहीं – सोनावाले

अजमेर ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो प्रकाश सोनावाले ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश के हालात खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी संविधान कोई आस्था नहीं है और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण लोकतंत्र खतरे में पड़ गया ।
प्रो सोनावाले आज अजमेर प्रवास के दौरान नसीराबाद रोड स्थित एक निजी समारोह स्थल पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी आे बी सी विभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मूलभूत आवश्यकताओं की ओर ध्यान नहीं दे कर तरह-तरह के बिल लाकर जनता का को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी देश का संविधान लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। प्रो सोनावाले ने कहा कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है और देश में महंगाई भुखमरी और बेरोजगारी बढ़ रही है जबकि केंद्र सरकार राष्ट्रवाद के नाम से जनता को गुमराह कर रही है।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सेन ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जनता की आधारभूत मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान दे रही है। है जिसका कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और आने वाले पंचायती राज चुनाव में भारी मतों से कांग्रेस विजयी होगी
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से हर तबका त्रस्त है और देश के विभिन्न हिस्सों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखा रहा है।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष महेश चौहान ओबीसी विभाग के संयोजक मामराज सेन अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल नरेश सत्यावना युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष नवीन कच्छावा बालमुकुंद टाक ने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर छात्र नेता हनीश मारोठिया प्रेम सिंह गौड़ महादेव बढ़ाना वेदप्रकाश योगेश उबाना फूलचंद सैनी राकेश मेघवंशी हेमराज सिसोदिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया बैठक का संयोजन जिगर चौहान ने किया।

error: Content is protected !!