अजमेर 1 जनवरी ं। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान का आरंभ आज किया गया जिसके अंतर्गत पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने वार्ड 51 के बूथ संख्या 122 पर जनसंपर्क कर अधिनियम के विषय में जानकारी दी जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद यादव ने बताया कि देश में इस अधिनियम को एक डर के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है जबकि हमारे गृह मंत्री श्री अमित शाह सदन में कह चुके हैं कि यह बिल पूर्ण रूप से किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनता है यह बिल पाकिस्तान, बांग्लादेश ,अफगानिस्तान, सहित भारत की सीमा से सटे देशों में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित सिख ,हिंदू, बौद्ध ,जैन, पारसी तथा क्रिश्चियन समुदाय जो कि उन देशों में अल्पसंख्यक श्रेणी में आते हैं को आश्रय देने के लिए लाया गया ळें इसी क्रम में युवा मोर्चा अजमेर द्वारा दीपक सिंह के नेतृत्व में वार्ड 1 के बूथ संख्या 27 पर अभियान का आरम्भ किया गया जहाँ आमजन से संपर्क कर बिल के विषय में जानकारी दी गई। आज के कार्यक्रम में युवा मोर्चा के संकेत वर्मा, अंकित गुर्जर,ऋषि मंगलानी, सचिन सोनी,मनीष बढ़ाना, अमित राव, सुरेंद्र सिंह, गोपाल नायक,तरुण लालवानी, विकास सेन, हर्ष, विशाल , गोपाल नायक, मोहित कार्यकर्ता उपपस्थित रहे।
इसी प्रकार शहर के सभी बूथों में यह कार्यक्रम आरंभ किया गया है जो आगामी दिनों में निरंतर रहेगा इसी अभियान के अंतर्गत शहर भाजपा के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर भी सीएए के पक्ष में एक अभियान चलाया जा रहा है जिसका आरम्भ जिला अध्यक्ष डॉ प्रिय शील हाड़ा ने किया ।
संदीप गोयल
प्रचार मंत्री
9352004484