ऋषि घाटी पर सड़क निर्माण शीघ्र पूर्ण कर खोले मार्ग – देवनानी

– वर्ष 2018-19 में सरकार ने स्वीकृत किये थे 15 लाख
– विलम्ब से शुरू हुए काम की धीमी गति से क्षेत्रवासियों को हो रही है असुविधा

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 3 जनवरी। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को ऋषि घाटी मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराकर इस मार्ग को आवागमन के लिए खोले जाने के निर्देश दिये है।
देवनानी ने बताया कि पानी की पाईप लाईनों के लीकेज के कारण ऋषि घाटी सड़क का एक हिस्सा आए दिन क्षतिग्रस्त होता रहता था तथा सड़क पर बार-बार डामर उखड़ने से खड्डे हो जाते थे। क्षेत्रवासियों को आवागमन में हो रही तकलीफों को देखते हुए गत भाजपा सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 में पीडब्ल्यूडी की स्पेशल रिपेयर योजना के तहत ऋषि घाटी मार्ग पर सीमेंट की सड़क का निर्माण कराये जाने के लिए 15 लाख की राशि स्वीकृत की थी।
देवनानी ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा विकास कार्यो पर लगाई गई अघोषित रोक के चलते सीसी सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने में ही एक वर्ष का विलम्ब हो गया तथा वर्तमान में धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य तथा इसके लिए पिछले काफी दिनों से बन्द पड़े ऋषि घाटी मार्ग की वजह से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
देवनानी ने इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं से कहा है कि सड़क निर्माण कार्य त्वरित गति से पूरा कराकर ऋषि घाटी मार्ग को पुनः खोला जाए जिससे इस मार्ग पर आवागमन सुचारू हो सके।

error: Content is protected !!