श्री बालाजी कहार समाज मंदिर पर पौष बड़ा महोत्सव मनाया

अजमेर। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर और मंदिर भक्त मंडली की ओर से प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर क्लॉक टावर मदार गेट अजमेर पर पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया।
श्री बालाजी महाराज का शाल, जैकेट आदि गर्म वस्त्रों से किया नयनाभिराम श्रृंगार
सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं पंडित योगेश गौतम ने बताया की मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में श्री बालाजी महाराज का शाल, जैकेट आदि गर्म वस्त्रों से नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। साथ ही 11 ढोलों से हुई सांयकालीन महाआरती के बाद श्री बालाजी महाराज के पौष बड़े, पंचमेवा एवं हलवे का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, निखिल जैन , आशीष गोयल , पंडित पलाश गौतम, कमल कुमार , ललित लोढ़ा, सुरेश, महेंद्र जांगिड़, लक्ष्मण कोटवानी सहित समस्त भक्त मंडली का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!