आईएफडब्ल्यूजे का संभाग स्तरीय अधिवेशन 12 जनवरी को रिसोर्ट *पुष्कर ग्रीन्स* पर

तिलक माथुर*
*केकड़ी_राजस्थान* (11.1.2020)

देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) का अजमेर संभाग स्तरीय अधिवेशन 12 जनवरी (रविवार) को होकरा-पुष्कर में स्थित रिसोर्ट *पुष्कर ग्रीन्स* पर आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन को लेकर संभाग के पत्रकारों में गजब का उत्साह है। अधिवेशन की तैयारियों व पत्रकारों को अधिवेशन में आमंत्रित करने के लिए राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक व नागौर जिले का सघन दौरा कर पत्रकारों को पीले चावल बांट चुके हैं। अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

तिलक माथुर
अधिवेशन की तैयारियों को लेकर आईएफडब्ल्यूजे के पत्रकार साथी जिम्मेदारी पूर्वक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि संभाग स्तर का यह पत्रकार अधिवेशन अपनी भव्यता लिए अब तक का सबसे बड़ा अधिवेशन साबित होगा। प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए अधिवेशन में मसौदा तैयार कर राज्य व केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा। *अधिवेशन की जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि होकरा पुष्कर के “पुष्कर ग्रीन्स” में होने वाले इस अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून पर मंथन करके एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिसे लागू करने के लिए राज्य व केन्द्र सरकारों से आग्रह किया जाएगा। संघ के संभागीय प्रभारी मनवीर सिंह चूंडावत, ज़िला अध्यक्ष अभिजीत दवे इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के साथ पत्रकार साथियों की अधिवेशन में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भीलवाड़ा, टोंक, नागौर और अजमेर ज़िले का दौरा कर चुके हैं। इस संभाग स्तरीय अधिवेशन के संयोजक सुरेन्द्र चतुर्वेदी के अनुसार अधिवेशन के लिए प्रदेश सचिव तिलक माथुर और उनके सहयोगी अलग अलग कमेटियों के साथ राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों व अतिथियों से मिलकर उन्हें अधिवेशन में आमंत्रित कर रहै हैं। इस अधिवेशन में अतिथियों के रुप में राजधानी दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र पाण्डे (दैनिक भास्कर, नोयडा) राजीव रंजन नाग (पूर्व प्रेस परिषद सदस्य) ओम थानवी (कुलपति हरदेव जोशी पत्रकार विश्वविद्यालय) सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट अश्विन दुबे , ओम सैनी, डॉ ध्रुव कुमार, मोहन कुमार (वरिष्ठ पत्रकार बिहार) ओ पी यादव (डीडी न्यूज चैनल, दिल्ली) नीरज के पवन (सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक) सहित 25 पत्रकारों ने अपनी सहमति प्रदान की है। इस अधिवेशन की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इसे राजनीतिक प्रतिबद्धता से अलग रख कर सभी से पत्रकारों के हित में समर्थन मांगा जा रहा है। आई एफ डब्ल्यू जे का मानना है कि उसकी विचारधारा सिर्फ़ और सिर्फ़ पत्रकार हित ही हैं।* प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने आज एक विशेष वार्ता के दौरान कहा कि पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले अब कतई बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे, संगठन पत्रकार के साथ हुई किसी भी अप्रिय घटना का मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार है। अब चाहे कोई राजनेता हो या कोई अधिकारी या कोई अन्य ! पत्रकार के खिलाफ कोई असम्मानजनक कार्यवाही की गई तो पत्रकार संगठन चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि जब सभी प्रकार के संग़ठन सक्रिय व मजबूत हो सकते हैं तो पत्रकार संगठन क्यों नहीं ? राठौड़ ने कहा कि हम सब पत्रकार साथी मिलकर अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे तथा सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से अपनी मांगे रखते हुए पत्रकारों को राहत व सुविधाएं दिलाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है हम अपना हक पाकर ही रहेंगे। आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि *पत्रकारों के हक की लड़ाई जब तक जारी रहेगी जब तक गांव के अंतिम छोर पर बैठे पत्रकार साथी को उसका हक नहीं मिल जाता !* उन्होंने कहा कि वे अपनी टीम के साथ मिलकर पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ कर उनको उनका हक दिलाकर ही रहेंगे, इसके लिए फिर चाहे संघर्ष कितना ही हो !
*रात नहीं ख्वाब बदलता है, मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है, जज्बा रखते हैं जीतने का क्योंकि किस्मत बदले न बदले,पर वक्त जरुर बदलता है !*

*ब्लॉग : तिलक माथुर 9251022331*

error: Content is protected !!