निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज के कर कमलों द्वारा श्री अग्रवाल परिचय एवं
सामुहिक विवाह सम्मेलन रूपी 4 दिवसीय महाकुम्भ का शुभारंभ
अजमेर। श्री अग्रवंशज संस्थाान अजमेर द्वारा आजोजित किये जा रहे वैवाहिक सम्मेलन के संयोजक सतीश बंसल एवं अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया की आज दिनांक 11 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले 4 दिवसीय श्री अग्रवाल परिचय एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन रूपी महाकुंभ में प्रमुख सहयोगी माणक मल बाडमेर वाला, लौकेश अग्रवाल एवं संजीव अग्रवाल द्वारा 10 बजे ध्वजारोहण किया गया तथा उसके पश्चात सम्मेलन का विधिवत शुभारम्भ परम् श्रद्धेय श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री श्रीजी महाराज के कर कमलों से किया गया। श्री श्रीजी महाराज ने पूरे आयोजन को भरपूर सराहा उन्होने कहा कि सामुहिक विवाह का आयोजन सब एक के लिए और एक सबके लिए वाले वसुदेव कुटुंबकम वाक्य को चरितार्थ करता है तथा वर्तमान परिपेक्ष में जहां एक ओर एकल परिवार का चलन बढ रहा है वहां ऐसे सामाजिक आयोजन होने से पूरे समाज का आर्शिवाद प्राप्त होता है। तथा विशेष रूप से पूरे आयोजन में बनने वाले सात्विक भोजन एवं प्लास्टिक मुक्त आयोजन की पहल पर कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा शुरू करी गयी बैठा कर भोजन कराने की प्रथा से सबसे बडा फायदा भोजन व्यर्थ होने से बचता है तथा प्लास्टिक का डिस्पोजल नहीं प्रयोग करने पर्यावरण की सुरक्षा होती है।
मंचाचिन प्रमुख सहयोगीजन एवं संस्था पदाधिकारियों द्वारा श्री अग्रसेन महाराज एवं अग्रवाल समाज कीं कुल देवी महालक्ष्मी माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन किया गया। साथ ही सम्मेलन में अजमेर एवं बहार से पधारे अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं एवं धड़ों के पदाधिकारियों एवं प्रभुद्धजन का माला पहनकर स्वागत किया गया।
अग्रगति पुस्तिका का विमोचन
महामंत्री राजेंद्र मंगल एवं प्रचार संयोजक विष्णु मंगल ने बताया कि विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका अग्रगति का विमोचन श्रीजी महाराज,स्वागताध्यक्ष, प्रमुख सहयोगीजन एवं संस्था पदाधिकारियों द्वारा किया गया। गौरतलब है कि सम्मेलन में पुरे देश के समाज बंधुओं के विवाह योग्य कुल 875 युवक युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई। जिनमे 600 युवकों एवं 275 युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई।
एल इ डी वाल डिस्प्ले से परिचय रहा मुख्य आकर्षण
युवाध्यक्ष मनीष गोयल एवं महामंत्री विनय मंगल ने बताया कि आजकल देखा जाता है की समाज के युवक एवं युवतियाँ अपना परिचय देने मंच पर आने में झिजक महसूस करते हैं इसी बात को ध्यान में रकते हुए संसथान द्वारा एल इ डी वाल डिस्प्ले का प्रयोग किया जो कि वैवाहिक परिचय सम्मेलन का मुख्य आकर्षण रहा। इस बार अजमेर में अग्रवाल समाज में पहली बार विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर विशेष रूप से डार्क रूम तैयार किये गए जिसके माध्यम से प्रत्याशी अपना परिचय दिया और वो मंच पर रखे बड़े एल इ डी वाल पर डिस्प्ले होता रहा। विडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा परिचय करने में शैलेन्द्र गर्ग, अनुपम गोयल एवं पीयूष गोयल का सहयोग रहा।
विशाल सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन
महिला शाखाध्यक्ष प्रिया मंगल एवं महामंत्री मोनिका गोयल ने बताया कि सम्मेलन में सांय 7 बजे से एक विशाल रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में विनोद बंसल, विशाल मित्तल, आकार अग्रवाल, नेहल गोयल, वंशिका, रूचिका, ग्रिशिका गर्ग, सान्वी अग्रवाल द्वारा नृत्य, गायन एवं संगीत के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्तिथ सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक संध्या का संचालन अजय अग्रवाल, लोकेश चैधरी एवं प्रिया मंगल द्वारा किया गया।
आज सभी कार्यक्रमों में सहयोगी माणकमल बाड़मेरवाला एवम लोकेश अग्रवाल, अशोक पंसारी, सी के गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रवाल, गिरराज अग्रवाल, चाँदकरण अग्रवाल, राजेन्द्र मित्तल, महेन्द्र जैन मित्तल, गोपाल गोयल, अशोक बंसल, हनुमान प्रसाद गर्ग, अशोक गर्ग, सुशिल गोयल, अगम प्रसाद मित्तल, संदीप गोयल, विनय गोयल, अजय अग्रवाल, मनोज गर्ग,अमित गोयल, विनीत गर्ग, अनिल बाड़मेरवाला, लोकेश चैधरी, शंकर बंसल, नितेश अग्रवाल, युवा शाखा अध्यक्ष मनीष गोयल एवं महामंत्री विनय मंगल, महिला शाखाध्यक्ष प्रिया मंगल एवं महामंत्री मोनिका गोयल, रानू गोयल, राधिका गोयल, ज्योतसना मित्तल सहित सभी संस्था सदस्य उपस्तिथ रहे।