एन.एस.यू.आई. छात्रों ने ही किया छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन?

छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करने आये भाजपा प्रदेष अध्यक्ष सतीष पुनिया भाषण देने में रह गये व्यस्त व इनकी हथधर्मिता के चलते एन.एस.यू.आई. छात्रों ने ही किया छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

एन.एस.यू.आई जिला अध्यक्ष नवीन सोनी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज दिनांक 11 जनवरी 2020 – समा्रट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन भाजपा प्रदेष अध्यक्ष सतीष पुनिया को अतिथि के रूप में बुलाया गया था एवं अन्य तीन पदाधिकारी जो कि एन.एस.यू.आई. प्रतिनिधि थे उनके द्वारा अपने माता-पिता को अतिथि के रूप में बुलाया गया लेकिन उत्तर विधानसभा विधायक वासुदेव देवनानी एवं सांसद भागीरथ चौधरी एवं दक्षिण विधायक अनिता भदेल द्वारा एन.एस.यू.आई. पदाधिकारियों के माता-पिता जो कि अतिथि थे उन्हें मंच पर स्थान नहीं दिया गया एवं प्राचार्य के साथ अभद्र व्यवहार किया गया एवं कार्यक्रम की शोभा व गरिमा को बिगाड़ा गया जिसमें फलस्वरूप एन.एस.यू.आई जिला अध्यक्ष नवीन सोनी एवं एन.एस.यू.आई. जिला उपाध्यक्ष दिनेष चौधरी द्वारा जब सतीष पुनिया व समस्त भाजपा कार्यकर्ता भाषण देने में व्यस्थ थे उस समय इनके द्वारा स्वयं छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन अतिथि के करने से पूर्व कर दिया गया। इन सभी घटनाओं का एवं देष में बढ़ती हुई बेराजगारी एवं गिरती हुई अर्थव्यवस्था के चलते एन.एस.यू.आई संगठन इस अभ्रद घटना का बहिष्कार करता है। इस सन्दर्भ में छात्रसंघ उपाध्यक्ष संजय मेघवषी, छात्रसंघ महासचिव हिमांषु गर्ग एवं छात्रसंघ संयुक्त सचिव फाल्गुनी धौलखेड़िया द्वारा अपने अभिभाषण में छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा की गई भूख हड़ताड को निजी स्वार्थ बताया गया एवं यदि वह छात्र हितो के लिए भूख हडताड़ करते तो हमारे द्वारा एवं एन.एस.यू.आई संगठन द्वारा उनका समर्थन किया जाता।
इस दौरान नवीन सोनी, दिनेष चौधरी, आषीष भारद्वाज, कुनाल भडाणा, कुलदपी तंवर, अमित छाबा, राजेन्द्र भडाणा, मनीष जाट, शाहीद खान, वाहिद खान, गौरव नागवाल, रामअवतार गुर्जर, रिषभ मेघंवषी सहित सैकड़ो की संख्या में एन.एस.यू.आई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!