अग्रवाल समाज अजमेर के संस्थापक गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त

अजमेर 16 जनवरी ( ) अग्रवाल समाज अजमेर के संस्थापक श्री किरोड़ीमल गुप्ता के असमायिक निधन पर अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से शोक व्यक्त किया गया। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि श्री गुप्ता ने सन् 1986 में भजनगंज क्षेत्र के 26 परिवारो को जोड़कर अग्रवाल समाज अजमेर की स्थापना की थी तथा सन् 1988 में इस संस्था का पंजियन कराया गया। श्री गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती मिथलेष गुप्ता ने अग्रवाल समाज अजमेर संस्था को षिखर तक पहंुचाने में काफी मेहनत की। श्री के.एम.गुप्ता जी ने अपना जीवन समाज के हित के लिए समर्पित किया उनकी सोच बहुत प्रगतिषील थी उनकी कर्मठता हम सब के लिए प्रेरणादायी है। उन्हीं की प्रेरणा से अग्रवाल समाज अजमेर संस्था में वर्तमान में लगभग 1800 सदस्य बन चुके है तथा यह संस्था वर्षपर्यन्त सामाजिक सरोकारो से सम्बन्धित गतिविधियां करती रहती है। उनके निधन से अग्रवाल समाज अजमेर को अपूर्णनिय क्षति हुई है।
श्री गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त करने वालो में अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक डा. शकुन्तला किरण मित्तल, सत्यनारायण गर्ग, रमेष चन्द अग्रवाल, डा. जे.के.गर्ग व गिरधारीलाल मंगल, संरक्षक बी.पी.मित्तल, आर.एस.अग्रवाल, श्रीमती राधिका अग्रवाल, नरेन्द्र मंगल, प्रेमचन्द अग्रवाल, उमेष चन्द गुप्ता, कैलाष चन्द अग्रवाल, अषोक पंसारी, लज्जा शंकर गोयल व अषोक गोयल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, महिला अध्यक्ष श्रीमती शषी अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, वित्त सचिव विनय गुप्ता, सचिव अषोक गोयल, अनिल कुमार मित्तल, अनिल बाड़मेरी, अनिता बंसल, बीना गुप्ता, रेणु मित्तल, युवा शाखा अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सचिव पारूल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष व आमन्त्रित सदस्य सुरेष अग्रवाल, दिनेष चन्द तायल व सुरेन्द्र गोयल, कार्यकारिणी सदस्य भंवरलाल गोयल, प्रेमचन्द सिंघल, गिरधर गोपाल गोयल, सतीष गुप्ता, सुषमा मित्तल, विषेष आमन्त्रित सदस्य प्रदीप अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, जवंरीलाल बंसल, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, हनुमान दयाल बंसल, भारत भूषण बंसल, अषोक गोयल, अरूण कुमार गुप्ता, रमेष चन्द मित्तल, गोविन्द नारायण कुचील्या, कैलाष चन्द डीडवानिया, षिवषंकर अग्रवाल, समूह संयोजक चन्द्रनारायण अग्रवाल गोपाल हरी गोयल, श्रीकान्त गुप्ता, नवल किषोर गोयल, राजेष अग्रवाल, भगवानस्वरूप गुप्ता, विनोद अग्रवाल आदि पदाधिकारी शामिल है।

error: Content is protected !!