अजमेर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है शहर अध्यक्ष जैन क्रिश्चियन गंज रैंबल रोड स्थित शिव मंदिर पर पर आयोजित निशुल्क विशाल दर्द निवारक चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे उन्होंने कहा कि पीड़ित नर की सेवा ही नारायण की सेवा है पीड़ित वर्ग की सेवा के लिए सामाजिक संस्थाओं को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल ने की एवं समारोह में विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस अजमेर शहर के अध्यक्ष नवीन कच्छावा एवं समाजसेवी सीतादेवी शर्मा थी ।
शिविर के संयोजक देवीलाल शर्मा ने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध नस एवं नाडी विशेषज्ञ संपत राम ने सेवाएं दी। शिविर में हाथ पैर कमर घुटने गर्दन कंधे सहित सभी पुराने लाइलाज दर्द का निशुल्क इलाज किया गया। एक दिवसीय शिविर में 120 से अधिक रोगी लाभान्वित हुए।
शिविर में डॉ मदन लाल गुप्ता दीपक वैष्णव कैलाश जोशी गोपाल वैष्णव हरी खंडेलवाल हर प्रसाद माथुर राज सांखला हरदेव पहलवान श्याम सुंदर शर्मा अभय मेहरा शंकर महावर रामरतन वैष्णव ओम शर्मा नौरत जादम पृथ्वीराज सांखला आदि ने सहयोग एवं सेवाएं दी।