वैश्य समाज का बहुउद्देश्यी चिकित्सा शिविर 16 फरवरी को

अजमेर। 29 जनवरी, 2020 बुधवार। अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन की साधारण सभा होटल के.सी.इन में सम्पन्न हुई। जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि वैश्य समाज प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन 16 फरवरी को केसर गंज स्थित मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या विद्यालय में प्रात: 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक लगाया जायेगा। जिसमें परामर्श के अतिरिक्त दवाईयों का भी नि:शुल्क वितरण किया जायेगा।
फाग महोत्सव 8 मार्च को
बृज रसिका चन्द्रकला दीदी बृज भूमि के कलाकार फाग के गीतों की सरीता बहायेंगे साथ ही समाज बन्धुओं का सामूहिक वात्सल्य भोज का आयोजन भी किया गया है। फाग महोत्सव पुष्कर रोड़ स्थित लालगढिय़ा पैलेस में सायं 5.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक रहेगा, समाज के प्रमुख उद्योगपतियों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं का अभिनन्दन किया जायेगा।
वी.पी.एल. का होगा आयोजन
खेल भावना को प्रोत्साहित करने हेतु वैश्य प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा, जिसमें संभाग स्तर की टीमों को आमंत्रित कर क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जायेगा। उपरोक्त बैठक जिलाध्यक्ष रमेश तापडिय़ा की अध्यक्षता में एवं संरक्षक कालीचरणजी खण्डेलवाल, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाडिय़ा, रमाकान्त बाल्दी के निर्देशन में आयोजित की गई एवं मेडिकल कैम्प हेतु हरीश गर्ग, कमल खण्डेलवाल, कमल काबरा, हसंराजजी अग्रवाल को संयोजक मनोनीत कर जिम्मेदारी दी गयी।
फाग महोत्सव हेतु ओमप्रकाश मंगल, राजेन्द्र मित्तल, सुरजनारायण लखोटिया, महेश हेड़ा, हंसराज अग्रवाल, पुष्पेन्द्र पहाडिय़ा, ज्वालाप्रसाद कांकाणी, अजय खुटेटा, सुभाष खुरवाल, दिपक खण्डेलवाल, वर्षा फतेहपुरिया, सीमा खण्डेलवाल, अंकुर मित्तल को संयोजक मनोनीत किया गया।
इसी प्रकार क्रिकेट प्रिमीयर लीग में सतीश बंसल, अनिल बाडमेरी, अंकित फतेहपुरिया, धर्मेन्द्र कासट, राकेश झंवर, नवीन मंत्री, शरद खण्डेलवाल, सुकेश खण्डेलवाल, कोसीनोक जैन को संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक के अंत में श्री एस.डी.बाहेती ने आभार प्रकट किया एवं सभा का संचालन जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन ने किया।

error: Content is protected !!