ख्वाजा साहब की मजार पर बसंत चढ़ाया जायेगा

अजमेर, 30 जनवरी । शुक्रवार 31 जनवरी को सुबह 11 बजे ख्वाजा साहब की मजार पर बसंत चढ़ाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने बताया कि बसंत का उत्सव सूफी परम्पराओं के तहत महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शुक्रवार की सुबह 11 बजे शाही कव्वाल द्वारा बसंत के गीत गाते हुए ख्वाजा साहब की मजार पर बसंत पेश करेंगे। यह कार्यक्रम हमेशा से ही शाही कव्वाल द्वारा किया जाता रहा है। हसन चिश्ती ने बताया कि इस कार्यक्रम में कौमी एकता के रुप में हर जाति-धर्म के लोग शरीक होते है और हमारे देश के महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती सहित अन्य सूफियों ने भी बसंत को पसंद किया है जो आज भी परम्परागत तरीके से उनकी दरगाहों पर बसंत का कार्यक्रम होता है और सरसों के फूलों का गुलदस्ता मजार शरीफ पर चढ़ाया जाता है। चिश्ती ने बताया आज भी पुराने बुजुर्ग लोग बसंत के दिन सरसों के कलर के कपड़े पहनते है और ख्वाजा के दरबार में हाजिरी लगाकर दुआऐं करते है।

error: Content is protected !!