अजमेर 30 जनवरी – प्रिन्स सोसायटी की अध्यक्षा सबा खान के नेतृत्व में राष्ट्रपति महात्मा गॉंधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गॉंधी भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर उनके याद किया गया ।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्षा मुसव्वीरा सबा खान ने बताया कि हम हर साल अलग-अलग दिन पर शहीद दिवस मनाते है इन्हीं में से एक दिन 30 जनवरी भी है। इसी दिन राष्ट्रपति महात्मा गॉंधी जी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसलिए इसी दिन को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसी के चलते आज प्रिन्स सोसायटी की तरफ से उनकी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर उनको याद किया व उनके नक्षे कदम पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष मुसव्वीरा सबा खान, उपाध्यक्ष इत्तेदार खान, कोषाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह व हेमन्त गोलानी व सीमा लालानी आदि पदाधिकारी मौजूद रहेे।