श्री सर्वेष्वर मित्र मण्डल अजमेर की मासिक बैठक

अजमेर 30 जनवरी ( ) श्री सर्वेष्वर मित्र मण्डल अजमेर की मासिक बैठक इण्डौर स्टेडियम अजमेर में संस्था के अध्यक्ष श्री सुरेष अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें संस्था के नियमित कार्यक्रमों के अलावा भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्ष कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
संस्था के महासचिव पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ ईष वन्दना के साथ हुआ। इसके पश्चात् महासचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने गत् मासिक बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि की। तत्पष्चात् इस माह में जिन सदस्यों का जन्मदिन आता है उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर स्वागत किया गया एवं उनकी दिर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की है। इनमें नन्दकिषोर अरोड़ा, शैलेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्द अग्रवाल, किषनचन्द बंसल, रघुनन्दन स्वरूप अग्रवाल व ओमप्रकाष गर्ग आदि सदस्य शामिल थे। संस्था अध्यक्ष सुरेष अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाष डाला तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इसके पश्चात् भजनो व मनोरंजन का कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस अवसर पर ज्ञानचन्द गुप्ता, के.जे.ज्ञानी, कमल किषोर कालानी, जयदेव सांखला, जे.पी. शर्मा, भवंरलाल गोयल, जगदीष चन्द ऐरन, किषनचन्द बंसल, हरीष जुरानी, रामस्वरूप शर्मा, विनोद बंसल व शैलेन्द्र अग्रवाल आदि ने भजन व हास्य व्यंग्य तथा ज्ञानवर्धक संस्मरण प्रस्तुत किये। इस अवसर पर संस्था द्वारा अपना घर आश्रम, लाडली घर आश्रम व अरड़का गउ शाला में किये गये सेवा कार्यो के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुरेष अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महासचिव शैलेन्द्र अग्रवाल, सचिव मुरारीलाल सिंह वर्मा व के.जे.ज्ञानी, वित्त सचिव दिनेष प्रणामी, कार्यकारिणी सदस्य कमल किषोर गर्ग, सत्यनारायण मंगल, अरूण कुमार गुप्ता, जे.पी. शर्मा, चन्द्रनारायण अग्रवाल, आर्डिटर डाॅ. के.जी. गोयल, सहित संस्था के वरिष्ठ सदस्य भवंरलाल गोयल, श्रीगोपाल अत्तार, विनय गुप्ता, किषनचन्द बसंल, कैलाषचन्द डीडवानिया, किषनचन्द बंसल, हनुमान दयाल बंसल, चाॅंदकरण अग्रवाल, सुरेष चन्द अग्रवाल, महेन्द्र जैन मित्तल, अषोक कुमार शर्मा, ओम प्रकाष वर्मा, नरेन्द्र बंसल, कालुराम अग्रवाल, द्वारका प्रसाद माथुर, कृष्ण कुमार गोस्वामी, भगवान लालवानी, हरीष कुमार जूरानी, जयदेव सांखला, राजेन्द्र कुमार षिवहरे, रामस्वरूप शर्मा, रघुनन्दन स्वरूप अग्रवाल, नन्दकिषोर अरोड़ा, सुनील कुमार मिश्रा, सुरेष चन्द अग्रवाल, सुरेष चन्द वर्मा, सुरज नारायण अग्रवाल, विनोद बंसल, सुनील कुमार सक्सेना, ओम प्रकाष गर्ग, सुभाष चांदना, गोविन्द नारायण कुचिल्या, हनुमान प्रसाद छीपा, कैलाष चन्द गर्ग, नरेष कुमार डाणी, गिरधर गोपाल गोयल, कमल किषोर कालानी, अरविन्द कुमार अग्रवाल, अषोक टांक, अषोक कुमार गोयल, डाॅं. नंदलाल झांमरिया, ज्ञानचन्द गुप्ता, जगदीष चन्द ऐरन, सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे।

(षैलेन्द्र अग्रवाल)
महासचिव
मो. 9414280962, 7891884488

error: Content is protected !!