आम बजट में अर्थव्यवस्था व करप्रणाली में सुधार करने की मांग

अजमेर 30/01/2020, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पेश किए जाने वाले आम बजट में चरमरती महंगाई व देश की अर्थव्यवस्था को सुधार करने की मांग की है।
गंगवाल व अग्रवाल ने लिखे पत्र में बताया कि देश की आम जनता का इस महंगाई के दौर में जीना बेहाल हो गया है, रोजगार व व्यापार बिल्कुल ठप्प हो गए है, आम आदमी का जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो गया और ऊपर से जीएसटी की मार एवं उसमें व्याप्त अनियमितताओं, भारी भरकम टैक्स, बार-बार रिटर्न भरने की प्रणाली से छुटकारा दिलाने व अर्थव्यवस्था में सुधार व सरलीकरण की अत्यधिक जरूरत है । इसके अतिरिक्त यह भी मांग की है कि आगामी आम बजट में जीएसटी की दर भी वर्तमान दर से आधी की जाए जिससे सरकार को भी पूरा टैक्स मिले और व्यापारी को व आम जनता को भी राहत मिले।
मांग करने वालों में करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, विजयश्री, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, शैलेश गुप्ता, मनीष सेन, नीरू दोसाया, शरद कपूर, तनुज जैन, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड, संयम गंगवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी आदि हैं |

error: Content is protected !!