विधानसभा से संबंधित प्रश्नों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश

अजमेर, 31 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी एस भाटी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विधानसभा से संबंधित प्रश्नों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें तथा अपने कार्यालय को कार्यदिवसों एवं अवकाश के दिवसों में प्रश्नों के निस्तारण तक उत्तरदायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुला रखना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का चतुर्थ सत्रा (बजट-सत्रा) आगामी 24 जनवरी से प्रारम्भ हो गया है। बजट सत्रा से संबंधित विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विशेष उल्लेख, स्थगन प्रस्ताव आदि के उत्तर तुरन्त प्रभाव से निस्तारित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित अधिकारी अपने कार्यालय को कार्यदिवसों एवं अवकाश के दिवसों में उत्तरदायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुला रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रश्नों के सभी उत्तर संबंधित विभाग यथा सचिव (प्रशासन), मुख्य लेखाधिकारी, अधीक्षण अभियंता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(सतर्कता) एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित होने चाहिए।

error: Content is protected !!