फिर से एक बार फांसी टालने पर रोष

आज दिनांक 31 जनवरी 2020 – अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सबा खान ने कल होने वाली निर्भया केस के गुनहगारो को फिर से एक बार फांसी टालने पर रोष व्यक्त करते हुए कड़े शब्दो में निन्दा की है।
अध्यक्ष सबा खान ने एक बयान जारी कर बताया कि पटियाला हाउस ने डेथ वांरट पर रोक जारी कर अगले आदेष तक फांसी को रोक दिया है। यह मोदी सरकार की नीति और रिति जिसमें एक तरफ बेटी बचाओ का नारा दिया जाता है और दूसरी तरफ निर्भया के गुनाहागारो को हर तरह से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। बयान में आगे कहा गया है कि मोदी सरकार क्या चाहती है, इन गुनाहगारो को सजा क्यों नहीं देती है, फांसी को एक बार टाला गया और आज दूसरी बार फांसी को टाला गया है इससे उन परिवार पर क्या बीती होगी जिसकी बेटी के साथ दिल्ली में बेदर्दीसे बलात्कार कर हत्या कर दी गई। केन्द्र सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण उन दोषियों को इतने सालो से अभी तक सजा नहीं हो पाई है। यहाॅं तक की फांसी के आदेष जारी होते है और कोई रोक लगा दी जाती है। इससे साफ जाहिर होता है कि केन्द्र सरकार की रीति नीति कहने और करने में काफी फर्क है। इस तरह का फैसला निर्भया परिवार के लिए काफी दुखदायी है जो आस लगाए बैठे है कि कल गुनाहागारो को फांसी दे दी जायेगी। आज इसकी को लेकर महिला कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के इस फैसले की कड़े शब्दो में निन्दा कर रोष व्याप्त किया है।
रोष व्याप्त करने वालो में महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, शहनाज आलम, इंदिरा सोनिया, अरूणा कच्छावा, संगीता बंजारा, मनीषा मीणा आदि अन्य पदाधिकारी है।

error: Content is protected !!