आमजन से जुड़ी समस्याओं का हुआ समाधान

अजमेर विद्युत वितरण निगम प्रबंध निदेशक श्री वी एस भाटी ने की जनसुनवाई
अजमेर, 4 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री वी एस भाटी ने डिस्काॅम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का तुरन्त निराकरण करें। उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति, बिल, तकनीकी खराबी या अन्य किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरन्त राहत प्रदान की जाए।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जन सुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान बिल संबंधी, पोल व लाइन शिफ्ट करवाने, नया कनेक्शन, सेटलमेन्ट, सतर्कता जांच एवं आॅडिट चार्ज संबंधी सहित अन्य समस्याएं मिली। परिवादी श्री अरूण शर्मा निवासी रामगंज अजमेर ने अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन को स्थाई रूप से कटवाने के लिए आवेदन किया था। जिसे टाटा पावर के अधिकारियों द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा था। इस पर प्रबंध निदेशक ने टाटा पावर के अधिकारियों को परिवादी से शपथ पत्रा प्राप्त कर तत्काल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। इसी प्रकार परिवादी श्री गोविन्द कुमावत निवासी तोपदड़ा अजमेर ने बिजली के लटके हुए तारों को सही करने के लिए प्रबंध निदेशक से गुहार लगाई। इस पर प्रबंध निदेशक ने टाटा पावर के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त स्थान का मौका मुआयना कर तत्काल परिवादी को राहत प्रदान की जाए।
परिवादी श्री सतपाल सिंह निवासी मसूदा लघु उद्योग श्रेणी में विद्युत कनेक्शन हेतु 15 जनवरी, 2020 से आवेदन कर रखा था। जिसे आज दिनांक तक कनेक्शन प्रदान नहीं किया गया था। इस पर प्रबंध निदेशक ने अधीक्षण अभियंता श्री गोपाल सिंह चतुर्वेदी को शीघ्र कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक श्री भाटी ने पत्राकारों से बातचीत के दौरान बताया कि डिस्काॅम ने अपने कनेक्शन देने के चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर लिया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने सभी बकाया डिस्काॅम को शीघ्र अति शीघ्र जमा कराएं। जिससे डिस्काॅम द्वारा उनके विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जाए।
जनसुनवाई के दौरान निदेशक तकनीकी श्री एम बी पालीवाल, संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एन. एस. निर्वाण, अति. पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश सांखला (सतर्कता), अधीक्षण अभियंता श्री एम. एल. मीणा (जिला वृत्त), श्री वी एस शेखावत (सतर्कता), वरिष्ठ लेखाधिकारी डाॅ. जितेन्द्र मकवाना, आंतरिक अंकेक्षक श्री दीपक शर्मा भी उपस्थित थे। टाटा पावर के काॅरर्पोरेट हैड श्री आलोक श्रीवास्तव एवं वाणिज्यिक हैड श्री मनीष जैन भी उपस्थित रहे।
—000—

error: Content is protected !!