रेल कर्मचारिओं के उत्कृष्ट समन्वय और मुस्तैदी से चोरी हुआ माल बरामद

आज दिनांक 5 फरवरी 2020 को अजमेर मंडल के आर पी ऍफ़ स्टाफ और ट्रेन कंडक्टर की मुस्तैदी से ट्रेन में चोरी हुई लगभग 8 लाख की ज्वेलरी व अन्य माल पुनः बरामद कर महिला यात्री को सौंपा गया | वाय. आर. सिंह जो की टीएनसीआर (ट्रेन कंडक्टर) के पद पर अजमेर मंडल पर पदस्थ है, आज दिनांक 5 फरवरी 2020 को गाड़ी संख्या 12547 आगरा कैंट- अहमदाबाद सुपरफास्ट में अजमेर से आबू रोड स्टेशनों के बीच कोच संख्या A1, B1, B2, तथा B3 में कार्यरत थे। कोच संख्या A1 में सीट नंबर 7 पर यात्री श्री राजेश प्रसाद तथा एवं सीट संख्या 9 पर उनकी पत्नी श्रीमती सुमन प्रसाद, आगरा कैंट से अहमदाबाद के लिए यात्रा कर रहे थे। मारवाड़ जंक्शन से ट्रेन के प्रस्थान करते ही यात्री श्री राजेश प्रसाद ने वाय. आर. सिंह को बताया कि उनकी पत्नी का लेडीज पर्स जिसमें लगभग 8 लाख की ज्वेलरी व अन्य सामान भी था, चोरी हो गया है। उन्होंने तुरंत आरपीएफ एस्कॉर्टिंग टीम के इंचार्ज हेड कांस्टेबल श्री दशरथ सिंह से संपर्क किया और पर्स में रखे चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गयी जो की ट्रेन में ही शो हो रही थी। वाय. आर. सिंह और श्री दशरथ सिंह ने उनकी एस्कॉर्टिंग पार्टी को साथ लेकर सभी एसी कोच के शौचालय और डस्टबिन को चेक किए। एस1 से लेकर एस9 तक सभी कोच के टॉयलेट किए। मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के तुरंत कार्यवाही के निर्देश पर रेल सुरक्षा बल और जीआरपी -मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड को घटना की सूचना दी गयी । आबू रोड स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही निरीक्षक रेल सुरक्षा बल आबू रोड श्री प्रदीप कुमार और एसएचओ जीआरपी दिलीप सिंह उनकी टीम के साथ तैयार थे| फोन की लोकेशन पुनः चेक की गई तो लोकेशन आबूरोड ही दिखा रही थी। पुनः चेकिंग के दौरान A1 कोच के डस्टबिन में चोरी हुआ लेडीज पर्स मिल गया । उसमें 8 लाख की ज्वेलरी, मोबाइल फोन, दवाइयां, लॉकर, घर और मोटरसाइकिल की चाबियां और अन्य जरूरी सामान भी बरामद हो गया। जिसे महिला यात्री सुमन प्रसाद पत्नी श्री राजेश प्रसाद को सुपुर्द किया गया | इस प्रकार वाय. आर. सिंह, रेल सुरक्षा बल एस्कॉर्टिंग टीम और रेल सुरक्षा बल आबूरोड द्वारा बड़ी ही मुस्तैदी के साथ पूरी तरह अलर्ट रहते हुए त्वरित कार्यवाही की गयी और चोरी हुआ माल बरामद कर महिला यात्री को राहत प्रदान की । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेशचंद जेवलिया ने कर्मचारिओं के समन्वय व तुरंत कार्यवाही करते हुए रेल यात्री को राहत प्रदान करने के इस प्रशंसनीय कार्य की सराहना की|

वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!