कुछ लोगो मे जीवन मे कुछ अलग ही करने का हुनर होता है इनमें से एक है शहर के चर्चित युवा कलाकार सीमान्त ज्योतियाना उर्फ कुँवर शान इस बार ज्योतियाना का नाम बंगाल बुक ऑफ रिकॉर्ड 2020 मे दर्ज हुआ सीमान्त पेशे से एक युवा चित्रकार है तथा व बच्चो को चित्रकला की टीचिंग भीदेते हैं ज्योतियाना ने जानकारी देते हुये बताया कि उन्होने 70+ अपने नाम के साथ वाली न्यूज कटिंग को संग्रहित किया इसी विषय पर बंगाल बुक ऑफ रिकॉर्ड के चीफ एडिटर एम .गांगुली ने उन्हें नेशनल रिकॉर्ड प्रदान किया ये सभी न्यूज
कटिंग सीमान्त की उपलब्धियो व पुरस्कारों से सम्बंधित हैं ये सभी 70+न्यूज कटिंग समय समय पर देश के प्रतिष्ठित न्यूज पेपर अजमेर-नामा, दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति, राजस्थान- पत्रिका में प्रकाशित हो चुकी हैं !