
पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां करेंगे सफाई महाअभियान का शुभारंभ
शहर को 8 जोनों में बांटकर सफाई करेंगे सेवादार
रूहानी सत्संग 9 दिसम्बर को पटेल ग्राउंड में प्रात: 10 बजे से अजमेर। डेरा सच्चा सौदा सिरसा (हरियाणा) के पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दिशा निर्देशन में आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे सफाई महाअभियान ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ के तहत 12वां सफाई महाअभियान अजमेर शहर में चलाया जाएगा। जिसमें डेरा सच्चा सौदा के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। सफाई महाअभियान का शुभारंभ पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां शनिवार को प्रात: 10 बजे अपने पावन कर कमलों से झाडू लगाकर करेंगे। वहीं पूज्य गुरुजी 9 दिसम्बर को पटेल ग्राउंड में रूहानी सत्संग करेंगे तथा गुरुमंत्र, नामशब्द भी प्रदान करेंगे। अजमेर में चलाए जाने वाले सफाई महाअभियान को लेकर शुक्रवार को अजमेर के नगर निगम कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों व डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवार सेवादारों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सफाई महाअभियान की रूपरेखा तैयार की गई। नगर निगम कार्यालय में आयोजित इस बैठक में महापौर कमल बाकोलिया, उप महापौर अजीत सिंह, उप क्षेत्रीय निदेशक श्रीमति सीमा शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमति विनिता श्रीवास्तव, आयुक्त (प्रशासन) बजरंग सिंह चौहान, आयुक्त (विकास) सतीश बारूपाल, स्वास्थय अधिकारी प्रह्लाद स्वरूप भार्गव सहित डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन कमेटी के सदस्य नरेंद्र इन्सां, राकेश इन्सां, रमेश सिंगला इन्सां, बिट्टू इन्सां सहित विभिन्न राज्यों के 25 मैंबर भाई बहनें उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते नरेंद्र इन्सां ने कहा कि सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए सफाई महाअभियान ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ के तहत अजमेर में 12वां सफाई महाअभियान है। इस सफाई महाअभियान को लेकर अजमेर शहर को 8 जोनों में बांटा गया है, जिनमें जोन वाईज विभिन्न राज्यों के सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गई है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली सहित विदेशों से आने वाले सेवादार भाई बहन सीधे अपने जोन में पहुंचेंगे तथा सफाई कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि सेवादार अपने साथ झाडू, कस्सी, तसले, घास काटने के औजार इत्यादि लेकर आएंगे इसके साथ ही नगर निगम व जिला प्रशासन भी उन्हें सफाई के लिए सामान उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि कचरा उठाने के लिए प्रशासन द्वारा वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमति विनिता श्रीवास्तव ने बताया कि सफाई महाअभियान के लिए 8 जोन बनाए गए है जिनमें नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षकों सत्य नारायण शर्मा, पन्ना लाल ढन्जा, राम भावनानी, रूपा सिंह, सीताराम जोशी, कैलाश मुण्डेल, मनीष शर्मा व शिवपाल गुर्जर की जोन वाईज डयूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कूडा कचरा उठाने के लिए नगर निगम द्वारा सभी जोनों में 80 से अधिक ट्रेक्टर, 2 जेसीबी मशीने, 24 डंपर, 4 लोडर सहित दर्जनभर से अधिक टेंपू उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिनके माध्यम से कूडा उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेवादारों के ठहरने के लिए गाईड विश्राम स्थल पर व्यवस्था की गई है वहीं हर वार्ड में सेवादारों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था होगी।