अजमेर 16 फरवरी-अंर्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन आगामी 22 फरवरी को स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में प्रातः 8.30 बजे से किया जायेगा, ऐसा निर्णय अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व होने के कारण संगोष्ठी का आयाजन 22 फरवरी को किया गया है। संगोष्ठी में वक्ता विद्यालय प्राचार्या श्रीमति मंजीत कौर व सिन्धु शोधपीठ की निर्देशक डॉ. लक्ष्मी ठकुर रहेगी।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि सिन्धी भाषा के गीत कलाकार घनश्याम भगत, मुस्कान कोटवाणी, के.जे.ज्ञानी व सिन्धी बाल संस्कार शिविर में तैयार विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जायेगें।
प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि प्रदेश में सभी ईकाईयों की ओर से सामाजिक धार्मिक व शैक्षणिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को जोडकर पूरे राज्य में ऐसे आयोजन किये जायेगें। प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश सामनाणी (जयपुर) प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वालाणी, जिला मंत्री मोहन तुलस्यिाणी कोषाध्यक्ष कमलेश शर्मा, किशन केवलाणी, पुरूषोतम जगवाणी, नरेन्द्र सोनी, मुकेश आहूजा ने विचार प्रकट करते हुये सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की। ईष्टदेव झूलेलाल व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन की शुरूआत की गई।