सातवीं आर्थिक गणना सर्वे के लिए किया शुभारम्भ

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर व आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा सातवीं आर्थिक गणना 2019 के लिये दौराई ग्राम पंचायत कार्यालय से सरपंच महोदया श्रीमति रेखा गुर्जर, से0नि0 डिप्टी सेक्रेट्री आरपीएससी रामलाल सोलंकी, सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रभान गुर्जर, वार्ड पंच आसिफ अली, ग्राम सहायक राजेन्द्र सामरिया, दिपक कुमार शर्मा व सी.एस.सी. जिला प्रबन्धक भवानीसिंह बुनकर के द्वारा सर्वे कार्य का शुभारम्भ किया गया।
आर्थिक गणना पहली बार पूर्ण रूप से पेपरलेस एवं मोबाईल एप बेस्ड जीओ टेगिंग के द्वारा की जा रही हैं। सर्वे में ग्राम पंचायत की भौगोलिक सीमा के भीतर आर्थिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा नियुक्त प्रगणकों/पर्यवेक्षकों द्वारा मोबाईल एप्लिकेषन की मदद से घर, दुकान, मकान पर जाकर सभी परिवारों एवं प्रतिष्ठानों का सर्वे के माध्यम से उद्यमी गतिविधियों की जानकारी यथा उद्यम की स्थिति, संकार्य, प्रकृति स्वामित्व, वित प्रबन्धन एवं रोजगार इत्यादि से संबंधित सूचना संकलित की जायेगी। आर्थिक गणना के माध्यम से एकत्र की गई जानकारी जिले में उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति प्राप्त करने में मदद करेगी। इसमें एकत्र की गई जानकारी आर्थिक गतिविधियों में लगे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए नीति निर्माण में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी, और रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद करेगी सातवीं आर्थिक गणना 2019 के जनहित एवं राष्ट्रहित के कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर ई-गवर्नेंस इण्डिया लिमिटेड द्वारा नियुक्त किए गए प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को सर्वे कार्य में सहयोग और समर्थन देकर सही जानकारी प्रदान करने हेतु आम जन से अपील करते हुये आम जन की सहभागिता की आवष्यकता पर प्रकाष डाला, ताकि जिले में आर्थिक गणना का कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जा सके।
सी.एस.सी संचालक मुकेष गुर्जर ने आगन्तुक अतिथियों व आर्थिक गणना के लिये नियुक्त प्रगणक विषाल, सौरभ, शकील, अनिल, शुभम, शाहरूख, सुरेन्द्र आदि का आभर व्यक्त किया, इस कार्यक्रम में अनेक ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!