विधायक अनिता भदेल के पिताजी का निधन

अजमेर। शुक्रवार को अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल जब अपनी 3 बहनों की शादी की रस्मों में जुटी हुई थीं, तभी उनके पिता रोहिताश भदेल का आकस्मिक निधन हो गया। शहनाइयों के धुनों के बीच मातम पसरने से शादी वाले घर की खुशियां काफूर हो गईं। दोपहर एक बजे समाज के पंच पटेलों और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधियों ने अश्रुपूरित आंखों के साथ उनकी अंतिम यात्रा में भाग लिया।
सबसे बड़ी बात यह है कि स्वर्गीय रोहिताश भदेल के 6 बहनें और 6 बेटियों के भरेपूरे परिवार में अर्थी को कंधा देने के लिए एक भी पुरुष के न होने की सूरत में विधायक श्रीमती भदेल ने अपने पुत्र यश भदेल के साथ अंतिम संस्कार की सभी रस्मों को निभाते हुए शमशान तक पहुंच कर अपने पिता को मुखाग्नि दी। श्रीमती भदेल के पिता की हुई आकस्मिक मृत्यु पर भाजपा और कांग्रेस संगठन के लोगों ने खेद व्यक्त किया है। राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव और पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भदेल को इस दुख की घड़ी में सान्त्वना और धैर्य के साथ उनके कंधों पर आई जिम्मेदारी को निभाने की कामना के साथ मृत देह पर पुष्पचक्र समर्पित करवा कर अपनी श्रद्वांजली व्यक्त की।
error: Content is protected !!