सेंट विल्फ्रेड कॉलेज में मनाई गयी शिवाजी महाराज जयंती

छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय और सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सेंट विल्फ्रेड कॉलेज अजमेर के परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की 390 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर, राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के सह-सचिव श्री मनोज अग्रवाल और विल्फ्रेड समूह के समन्वयक विकास कुमार ने शिवाजी के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया और चित्र पर पुष्प अर्पण किये गए । दीप प्रज्ज्वलन के बाद महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । जिसमें विल्फ्रेड कॉलेज मेकैनिकल फाइनल ईयर के छात्र विकास बासीवाल द्वारा कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और पर्यावरण की सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी । इसके उपरांत सभी विद्यार्थियों द्वारा जय भवानी जय शिवाजी का उद्घोष लगवाया गया। अंत में विल्फ्रेड इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रभारी अभिनव कश्यप द्वारा सभी पधारे हुआ अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में अजमेर ताइक्वांडो संघ के यश सिंघल अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद थे। इनके अलावा कार्यक्रम में विल्फ्रेड लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल श्री ओ पी गुप्ता, विल्फ्रेड आर्किटेक्चर कॉलेज के डायरेक्टर श्री अमरेंद्र कुमार मिश्रा, विल्फ्रेड आईटीआई के प्रिंसिपल श्री दीपक प्रजापत, छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी से राजस्थान के असिस्टेंट मैनेजर रामनारायण सिंह और ललित खत्री सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित सभी लेक्चरर्स और स्टाफ मेंबर मौजूद थे। सेंट विल्फ्रेड एजुकेशन सोसाइटी के प्रेजिडेंट केशव बड़ाया ने सभी को शवजी जयंती को बधाई प्रेक्षित की और सभी को छत्रपति शिवाजी महाराज से , उनके कर्मो से प्रेरणा ले कर देश सेवा करने की बात कही।

error: Content is protected !!