सारथी संस्था द्वारा फ़ाग महोत्सव मनाया गया

सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर द्वारा संस्था कार्यालय मनीष कम्प्यूटर्स पर फाग महोत्सव मनाया गया। संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की संस्था कार्यालय स्थापित श्री श्याम बाबा एवं श्री बांके बिहारी की प्रतिमा का आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की पावन ग्यारस के अवसर पर नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। श्याम बाबा को फूलों और आकर्षक मोतियों की मालाओं से श्रृंगारित किया गया। साथ ही संस्था सदस्यों ने बाबा के इत्र , गुलाल लगा फूलों से होली खेली। इस अवसर पर श्याम बाबा के दरबार को भी सुनहरी कपड़ों, फूलों, मोरपंख से सजा कर इत्र से महकाया गया।

error: Content is protected !!