ख्वाजा की नगरी हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र का 23 वां उर्स विशेषांक का विमोचन

अजमेर, 21 फरवरी। ख्वाजा गरीब नवाज के 808 वें सालाना उर्स के मौके पर ख्वाजा की नगरी हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र,का 23 वां उर्स विशेषांक का विमोचन दरगाह के आहता-ए-नूर में हुआ। यह जानकारी देते हुए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एवं अखबार के मालिक एस. एफ. हसन चिश्ती ने बताया कि वे पिछले 23 वर्षों से हर वर्ष उर्स के मौके पर रंगीन अखबार का प्रकाशन करते आ रहे है। विशेषांक का विमोचन पूर्व विधायक डा. श्रीगोपाल बाहेती व अंजुमन के सचिव वाहिद हुसैन अंगारे शाह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सैयद इमरान अहमद खाजगानी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खुद्दाम-ए-ख्वाजा व जायरीन उपस्थित थे। हसन चिश्ती ने बताया कि 24 फरवरी चांद की 29 तारीख को छडिय़ों का जुलूस भी दिल्ली से पैदल होकर दरगाह पहुंचेगा। जैसे ही चांद के समाचार आते ही ख्वाजा साहब के 808 वें सालाना उर्स के कार्यक्रम शुरु हो जायेंगे। 23 फरवरी चांद की 28 तारीख को ख्वाजा साहब की मजार पर सालभर चढ़ाया जाने वाला संदल उतारा जायेगा जिसे दूर-दूर से आने वाले जायरीनों को यह संदल खुद्दाम-ए-ख्वाजा तबर्रुख के रुप में देंगे।

error: Content is protected !!