अजमेर। प्रशासन शहरो के संग शिविर में पट्टे जारी करने में भेदभाव का आरोप लगा रहे हाथीखेड़ा ग्राम के बाशिंदों ने शुक्रवार को रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी उस मकदमे को भी वापस लिए जाने की मांग कर रहे है, जो पिछले दिनों स्थानीय सरपंच ने ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये जाने के बाद दर्ज करवाया था।
हाथिखेड़ा के बाशिंदे इस बात से नाराज है कि जब सरकार ने पूरे प्रदेश में प्रशासन शहरों के संग अभियान के माध्यम से गरीब जनता को पट्टे जारी करने का निर्णय ले रखा है, ऐसे समय में उनके गांव को अभियान का लाभ नहीं दिया जा रहा है। नाराज ग्रामीणों ने पट्टों की मांग को लेकर विगत 5 दिसम्बर को ग्राम पंचायत के सरपंच रतन सिंह, उपसरपंच नानू सिंह सहित दो पटवारियों और ग्राम सेवक को बंधक बना लिया था। इस मामले में सरपंच रतन सिंह ने ग्रामवासियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया था। ग्रामीणों की मांग है कि नगर सुधार न्यास हाथीखेड़ा गांव में पट्टा जारी करने पर लगी पाबंदी हटाये और साथ ही उन पर लगे मुकदमे भी वापस लिए जाएं।