अजमेर। भगवंत यूनिवर्सिटी छात्रा दुराचार के प्रयास मामले की पीडि़त छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी है कि भगवंत यूनिवर्सिटी द्वारा भेजे गए लोगों ने उसे धमकाने का प्रयास किया और रात 10 बजे लड़कियों के हॉस्टल में आकर होस्टल खाली करने का नोटिस दिया है। छात्रा ने इस प्रयास को मुकदमा वापस लेने की रणनीति करार देते हुए आरोप लगाया है कि आंध्र प्रदेश में भी उसके परिजन को धमकाया जा रहा है। गौरतलब है कि भगवंत यूनिवर्सिटी की छात्रा ने यूनिवर्सिटी के चैयरमेन अनिल सिंह पर दुराचार के प्रयास का आरोप लगाया है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि क्योंकि यह मामला कानून व्यवस्था से जुड़ा नहीं है, इसलिए वे इस में कोई कार्यवाही नहीं कर सकते हैं, लेकिन साथ ही एसपी मीणा ने पीडि़त छात्रा को आश्वस्त किया कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। छात्रा को यदि किसी ने धमकाने का प्रयास किया है और उसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई जाती है तो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।