उर्स मेला के सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 808वां उर्स अजमेर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश से आने वाले यात्रियों/जायरीनों की सुरक्षा के लिये रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गए है। रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर द्वारा जीआरपी व सिविल पुलिस के साथ अजमेर स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री पंकज चुघ निर्देशन में रेल सुरक्षा बल के अधिकारिओं व जवानों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल श्वान दस्ता के साथ स्टेशन प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, बुकिंग हॉल, एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया, पीआरएस व पार्किंग एरिया सहित अन्य स्थनों की गहनता से जाँच की जा रही है । साथ ही रेल यात्रियों को यात्री सामान की सुरक्षा, जहरखुरानी से बचने के लिये जागरुक भी किया जा रहा है ।
रेल सुरक्षा बल द्वारा अजमेर स्टेशन पर पोस्टर बैनर के माध्यम से रेसुब सुरक्षा हैल्पलाईन 182 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिस पर प्राप्त होने वाली शिकायत पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। उर्स मेला सुरक्षा के मद्देनजर रेल सुरक्षा बल द्वारा अजमेर, मदार व दौराई स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है जिनसे अपराधियों पर कडी निगरानी रखी जा रही है।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!