स्ट्राईक द टर्फ के उद्घाटन में सांसद ने लगाये चैके-छक्के

खेल के दृष्टिकोण से नया इतिहास- भागीरथ चैधरी

अजमेर। 29 फरवरी अजमेर शहर में खेल के दृष्टिकोण से नया इतिहास बना है। तीनों युवाओं द्वारा किये गये प्रयास से बच्चे, जवान ओर सभी उम्र के पुरूष ओर महिला खेल सकते है और भाग दौड की जिन्दगी में स्वास्थ्य लाभ उठा सकते है। यह विचार मल्टी स्पोर्ट्स स्ट्राइक द टर्फ के उद्घाटन मैच के दौरान सांसद भागीरथ चैधरी दिए।
गिरिश वच्चाणी उपायुक्त देवस्थान विभाग ने कहां कि अजमेर जिले में एक नया नवाचार एवं नवीन प्रयोग करने पर द स्ट्राइक द टर्फ द्वारा एक नवीन अध्याय किया गया। जिससे लोग अपनी फैमिली साथ खेलकर भी अपना मनोरंजन और फिट रहने के लिए अच्छा है।
उपमहापौर सम्पत सांखला ने कहां कि स्मार्ट सिटी के लिए शहर कों नई पहचान दी है एक नया इतिहास चालू होगा।
डायरेक्टर गौरांग किशनानी ने बताया कि अजमेर शहर के तीन युवाओ ने मिलकर एक ही छत के नीचे मल्टी स्पोट्र्स सुविधाओं के साथ स्ट्राइक द टर्फ का उद्घाटन विधिवत पूजा अर्चना टर्फ के डायरेक्टर की माताश्री जमुना मुकेश डिडवानिया, सरीता राजेन्द्र सुराणा, प्रिंयका कंवल किशनानी के द्वारा की गई।
जानकारी देते हुए डायरेक्टर सुधांशु डिडवानिया ने बताया कि उद्घाटन मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया, जिसमें जिला प्रशासन एवं गणमान्य टीम से जुडे शहर के गणमान्य लोगों की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। गणमान्य टीम के सांसद भागीरथ चैधरी, प्रियशील हाडा, उपमहापौर सम्पत सांखला, कांग्रेस संजय जैन, रमेश ब्रह्ावर, शिवशंकर हेडा, दिलीप पारीक, राजेश आचार्य, महेश तेजवानी, हरी कोडवानी, राकेश डिडवानिया, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, धर्मेश जैन, संजय जैन, जे.के. शर्मा, गिरधर तेजवाणी रहे। जिला प्रशासन टीम के विनित लोहिया, गिरीश वच्चाणी, महेन्द्र सिंह राठौड, अशोक गुप्ता, प्रहलाद त्रिपाठी, विष्णु दत्त शर्मा, दिनेश शर्मा, निर्माण भारती, हरी चन्दनानी, कपित असार्ता, डाॅ. अशोक चैधरी आदि के बीच खेला गया। सांसद भागीरथ चैधरी द्वारा चैके-छक्के लगाकर सबका मन मोह लिया। दोनो ही टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन रहा। सभी अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट करके स्वागत किया गया। कांग्रेस और भाजपा दोनो ही दलों व गणमान्य व्यक्तियों ने कहां कि हर उम्र का व्यक्ति बचपन जिना चाहता है बचपन की यादों की यादों में खेल प्रमुख होता है। यह प्रयोग निश्चित रूप से उपहार है जो नो केवल स्वस्थ रखेगा अपितू जीवन में आनन्द लेकर आयेगा। पुराने ट्रेडिशनल खेलों को भी शामिल करने की सलाह दी।
डायरेक्टर अर्पित सुराणा ने बताया कि अन्य मुकाबले में प्रिंट मिडिया, इलेक्ट्रोनिक मिडिया और टर्फ की टीम के मध्य मैत्री मैच खेला गया। मिडिया टीम के सुधीर रावत, रूद्रेश, धिरेन्द्र पालडिया, बालकिशन, शादीक, पवन अटारिया, तरूण व टर्फ की टीम गौरव, पिण्टू, आयुष, मुरली, निखिल, सागर, अर्श के बीच मुकाबला हुआ। मिडिया की टीम ने विजय प्राप्त की। एक अन्य मैच महिला मण्डल का हुआ गार्गी, दिशा, गायत्री, प्रियंका, कंचन आदि महिलाओं ने भाग लिया। शुभारम्भ के अवसर पर शांतानन्द उदाशीन आश्रम के महंत हनुमानराम व पूर्व आरएएस अधिकारी गोविन्द देव व्यास सहित शहर के सैकडों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रहे।
ः बाॅक्स क्रिकेट चैम्पियनशिप
स्ट्राइक द टर्फ द्वारा 32 टीमों का बाॅक्स क्रिकेट चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है। यह मैच फ्लड लाईट की दूधियां रोशनी के साथ देर रात्रि तक जारी रहे, जो 3 मार्च तक चलेंगे। विजेता एवं उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कारों के साथ साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किए जायेगे।

error: Content is protected !!