अजमेर, 29 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत रविवार एक मार्च को जयपुर से हैलिकॉप्टर द्वारा प्रातः 10 बजे पुलिस लाइन हैलिपेड अजमेर पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे यहां ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर चढ़ाने के कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात प्रातः 11.30 बजे अजमेर से हैलिकॉप्टर द्वारा किशनगढ़ जांएगे। जहां से वे स्टेट प्लेन द्वारा जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत की यात्रा के संबंध में बैठक आयोजित
अजमेर 29 फरवरी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की रविवार को होने वाली प्रस्तावित यात्रा के संबंध में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकरियों के दायित्व निर्धारित किए गए। यात्रा के दौरान सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री के द्वारा दरगाह पर चादर चढ़ाने के कार्यक्रम के लिए विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से सम्पादित करवाने के लिए समस्त अधिकारियों को कार्य सौपे गए है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कु. राष्ट्रदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा, श्री हीरालाल मीणा, श्री सुरेश कुमार सिंधी, नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अर्तिका शुक्ला, श्री भूपेन्द्र सिंह राठौड़ एवं श्री विजय जैन सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।