ग्रामीण क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं इन दिनों आत्मनिर्भर बनने के लिए ब्यूटीशियन का प्रशक्षिण ले रही हैं, जिससे कि हुनर प्राप्त कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर एवं ऍफ़.वि.टी.आर.एस बैंगलोर के सयुक्त तत्वधान में ग्राम कायड में 3 माह से संचालित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में आज जॉब फेयर का आयोजन किया गया जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 30 महिलाओ व बालिकाओ को संस्थान द्वारा रोजगार मुहैया कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा ने किया कार्यक्रम में सनशाइन व रूपस ब्यूटी पार्लर से रेखा दुबे व तनया असरानी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओ व महिलाओ के इंटरव्यू लिए व 8 बालिकाओ व महिलाओ का चयन किया इसके साथ ही 7 महिलाये ग्राम कायड में रोजगार के लिए अपना ब्यूटी पार्लर खोल रही है।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन शर्मा के अनुसार ब्यूटी पार्लर की भी शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में असीम सम्भावनाएं हैं। बस इसे तरासने की जरूरत है।बेरोजगार युवती तथा महिलाएं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जॉब फेयर बहुत लाभदायक सिद्ध हो रहा है इससे आज तक ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 250 महिलाओ को रोजगार के नए आयाम प्रदान किये है।महिलाएं इसे अपना रोजगार का साधन बना चुकी हैं। अब महिलाएं स्वावलंबी बनने की राह पर चल पड़ी हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के संस्थान की मास्टर ट्रेनर मनोरम पवार व कार्यकर्ता इंदरजीत का सहयोग सहरानीय रहा।
