एन के जैनअजय मेरु टाइम्स के संपादक 72 वर्षीय एन के जैन का गत रात्रि हृदयाघात से देहावसान हो गया l व्यवसाय से चार्टर्ड अकाउंटेंट जैन पिछले 32 वर्षों से एक मासिक पत्रिका जैन चिंतन का प्रकाशन कर रहे थे । समाज सेवा एवं धार्मिक गतिविधियों में अग्रणी रहे जैन महावीर जी मंदिर कमेटी एवं धर्मशाला से भी संबंध रहे तथा अजय मेरु नागरिक अधिकार और जन चेतना समिति और अपने 12 वर्ष पुराने समाचार अजयमेरू टाइम्स के माध्यम से निरंतर प्रशासन के समक्ष अनेक जनहित के मुद्दों पर निरंतर अपनी आवाज उठा रहे थे । एन के जैन अपने पिछे पत्नी एवं तीन पुत्रों से ही भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । वे नाका मदार क्षेत्र में वर्धमान फिलिंग सेंटर नाम से एक नए पेट्रोल पंप स्थापित करने की उनकी कोशिश भी हाल ही 9 फरवरी को ही उद्घाटन के साथ कामयाब हुई थी ।
श्री एन के जैन अजमेर जिला पत्रकार संघ के भी जनसंपर्क प्रभारी थे एवं श्री दीनबंधु चौधरी गौरव ग्रंथ का प्रकाशन भी उनके अजयमेरु टाइम्स द्वारा प्रकाशित किया गया था l