विश्व विख्यात महा अतिशय कारी ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली अजमेर पर आज देवाधिदेव मुनीसुव्रत नाथ भगवान के जिनालय में मोहिनी विला परिवार के साथ ब्रह्मचारी सुकांत भैया के सानिध्य में भक्तामर जी के 48दीपक के साथ आरती करने का सौभाग्य मिला और आचार्य गुरुवर संत शिरोमणि श्री विद्यासागर जी महाराज व निर्यापक श्रवण मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के अजमेर में मंगल प्रवेश की कामना की इस अवसर पर ब्रह्मचारी सुकांत भैया,मोहिनी देवी गंगवाल सुनील गंगवाल कमल गंगवाल पंकज गंगवाल सरला जैन रूबी जैन कनिका जैन एशना जैन, देवर्ष गंगवाल ,अंकुर शास्त्री प्रभा चंद जी बाकलीवाल ,ललित बिलाला सैकड़ों धर्मावलंबी उपस्थित थे।
कमल गंगवाल
9829007484
