युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम में धांधली का अरोप

पिछले महीने युवा कांग्रेस अजमेर शहर के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव करवाए गए थे चुनाव प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी जिसमें में भी अध्यक्ष पद का प्रत्याशी था मैंने 1250 से अधिक की वोटिंग करवाई जिसके स्क्रीन्शाट मेरे पास में है आज चुनाव परिणाम में
मुझे 493 वोट मिले ऐसा ऑनलाइन परिणाम आया जिसको में निराधार मानता हु ऑनलाइन वोट की गिनती में ज़िम्मेदार व्यक्ति ने धाँधली की है प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ने पैसे का लेनदेन कर चुनाव परिणाम में गड़बड़ करवाई है जिसकी आपत्ति मैंने भारतीय युवा कोंग्रेस में दर्ज करवा दी है उन्होंने 7-3-2020 हमें आपत्ति लेकर दिल्ली युवा कोंग्रेस हेडक्वॉर्टर बुलाया है और पूरा आश्वासन दिया है की जो भी गड़बड़ हुई उसकी पारदर्शिता से जाँच की जाएगी , राजस्थान के कई जिलो से ऐसी शिकायतें एवं आरोप भारतीय युवा कोंग्रेस के पोर्टल पर दर्ज हो रही है

नवीन कछावॉ
युवा कोंग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी

error: Content is protected !!