अजमेर, 03 मार्च। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा कि छात्रों को डिजीटलीकृत होकर चौथी औद्योगिक क्रांति में भागीदार बनने के लिए तैयार रहना चाहिए। साथ ही छात्र विभिन्न क्षेत्रों में शोध कर नवाचार भी करें।
राज्यपाल मंगलवार को अजमेर जिले के बांदर सिन्दरी स्थित राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 12वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय डिजीटल तकनीक है। डिजीटल और डाटा के माध्यम से नई क्रांति जन्म ले रही है। व्यक्ति डिजीटल होकर आने वाली चौथी औद्योगिक क्रांति में भागीदार हो सकता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय वैदिक ज्ञान की समृद्ध परम्परा वर्तमान में भी विद्यमान है । इन पर उच्च स्तर पर शोध की आवश्यकता है। भारतीय मनीषियों एवं मर्मज्ञों ने प्रत्येक विषयों पर गहरायी से पुस्तकें लिखी है। गणित, खगोल, दशमलव, शून्य, रासायन, ज्योतिष, यंत्र विज्ञान, चिकित्सा, सर्जरी जैसे कई विषयों पर वैदिक एवं पोराणिक ज्ञान आज भी विश्व का मार्गदर्शन करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि पुस्तकीय ज्ञान के अलावा प्रयोग एवं अन्वेक्षण के साथ शोध की आवश्यकता है। वर्तमान में जल की उपलब्धता, संरक्षण एवं उपयोग पर शोध की महती आवश्यकता है । जल संग्रहण से भू जल रिर्चाज करने की दिशा में कृषि विश्वविद्यालयों के साथ साथ अन्य शैक्षिक संस्थानों को भी आगे आकर कार्य करना चाहिए। राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पास पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है। इसका उपयोग सौर ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा आत्म निर्भर बनने में किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय अपने उपयोग के पश्चात बची बिजली को बेचकर अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर सकता है।
राज्यपाल ने कहा कि नवाचारों का उपयोग करके भारत सक्षम एवं सुदृढ़ बनेगा। परम्परागत तरीके के स्थान पर नवाचार का उपयोग होने से प्रक्रिया आर्थिक रूप से फलदायक हो सकती है। विश्वविद्यालय नई सोच को सही दिशा देने का कार्य करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में नए विचार आने चाहिए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन को आचरण में शामिल करने से हर क्षेत्र में छात्राएं आगे आ रही है। इसी प्रकार फिट इण्डिया को भी आचरण में उतारा जाना चाहिए। दिव्यांगों को आगे लाने में इसी प्रकार की सोच महत्वपूर्ण होती है।
उन्होंने कहा कि छिपी हुर्ह प्रतिभाओं को आगे लाना समाज का दायित्व है। संविधान ने हमें कर्तव्य और अधिकार साथ -साथ प्रदान किए है। अधिकारों का उपयोग देश को आगे बढ़ाने में होना चाहिए। अधिकार हमें अंहिसा का मार्ग दिखाते है। कर्तव्यों और अधिकारों में समन्वय स्थापित करके ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। संविधान बचाने के नाम पर संविधान के विरूद्ध कार्य करने से बचना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का निर्माण होना चाहिए। जहां पर विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना, अधिकार एवं कर्तव्य शिलालेख के माध्यम से पढ़ने को मिलने चाहिए। संविधान हमारा मूल ग्रन्थ है। भारतीयों के लिए यही गीता, कुरान और बाइबिल है।
समारोह में राज्यपाल ने संविधान की प्रस्तावना एवं कर्तव्यों का वाचन कराया। साथ ही 20 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों से संबंधित सैन्ट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एन्टरेंस टेस्ट (सीयूसीईटी) 2020 वैब पोर्टल का भी शुभारम्भ किया।
प्रारंभ में राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अरूण के पूजारी ने सभी का स्वागत किया तथा विश्व विद्यालय द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो की जानकारी दी। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रोफेसर एवं अधिकारियों को राज्यपाल ने सम्मानित भी किया। अंत मे आभार कुलसचिव श्री के.वी.एस.कामेश्वर राव ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर आगरा विश्वविद्यालय के प्रो. श्री मनोज श्रीवास्तव, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के प्रो. श्री आर.पी.सिंह, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री डी.पी. जारौली, संभागीय आयुक्त श्री एल.एन. मीणा, पुलिस महानिरीक्षक श्री हवासिंह घुमरिया, जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक कुं. राष्ट्रदीप सहित विश्वविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन जागरूकता शिविर 4 मार्च को
ब्यावर, 03 मार्च। जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर में 4 मार्च को प्रातः 11 बजे से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। इस योजना के अतिरिक्त विभाग की अन्य योजनाओं यथा एमएसएमई एक्ट 2006 अन्तर्गत उद्योग आधार पंजीयन ऑन लाईन आवेदन करने संबंधी जानकारी, राज निवेश प्रोत्साहन योजना की जानकारी, दस्तकारों/ हस्तशिल्पियों के लिए परिचय पत्र बनाए जाने हेतु आवेदन पत्र तैयार करने, बेारेजगार अभ्यर्थियों के मुख्य मंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के ऋण आवेदन तैयार कराने एवं ऑन लाइन आवेदन करने में सहायता कर विभागीस योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर मसूदा में
अजमेर, 03 मार्च। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में कार्यालय जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर द्वारा पंचायत समिति मसूदा में 5 मार्च को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी ने बताया कि श्ििावर में उद्यमियों को सहायताएं एवं सुविधाएं यथा एमएसएमई एक्ट के अन्तर्गत उद्योग आधार पंजीयन ऑन लाइन आवेदन करने संबंधी जानकारी, राज निवेश प्रोत्साहन योजना की जानकारी, दस्तकारों/ हस्तशिल्पियों के लिए परिचय पत्र बनाए जाने हेतु आवेदन पत्र तैयार करने, बेरोजगार अभ्यार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में ऋण आवेदन तैयार कराने एवं ऑल लाइन आवेदन करने में सहायता कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
अभ्यार्थी शिविर में अपने साथ एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक की प्रति साथ लेकर आनी होगी। ताकि संबंधित येाजना के आवेदन मौके पर ही तैयार करवाएं जा सके। स्वयं का उद्योग/ व्यवसाय स्थापित करने वाले अभ्यार्थीइस शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
कानून एवं शान्ति व्यवस्था करें सुनिश्चित
अजमेर, 03 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने मार्च माह में मनाए जाने वाले होली, धुलण्डी, चेटीचण्ड एवं अप्रेल माह में रामनवमी तथा महावीर जयंती के पर्व पर कानून, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश प्रदान किए। इन अवसरों पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में गणमान्य व्यक्तियों, राजनैतिक, सामाजिक एवं विभिन्न साम्प्रदायों के प्रतिनिधियों तथा पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित रखकर समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। होली के अवसर पर धारा 144 के आदेश भी जारी कर सौहार्द सुनिश्चित किया जाएगा।