एडा प्रथा को रोकना करें सुनिश्चित

अजमेर, 05 मार्च। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ऎडा प्रथा पर रोक लगाना सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने बताया कि अजमेर जिले के उपखण्ड ब्यावर, सरवाड़ एवं अजमेर में होली के त्यौहार के आसपास ग्रामीणों द्वारा प्रचलित प्रथा के तहत वन्य जीवों को सामूहिक रूप से ऎडा निकालते समय वन्य प्राणियों की सामुहिक रूप ो शिकार किए जाने की कुप्रथा रही है। इस संबंध में अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशानुसार समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देशित किया जाता है कि इस अवधि में अपने नियंत्रणाधीन क्षेत्रों में सघन गश्त करते हुए इस कुप्रथा / अन्य गतिविधियों यथा अवैध कटान/शिकार /खनन / अतिक्रमण जिनके उक्त त्यौहार जिनके इस त्यौहार अवधि में घटित होने की आशंका है को रोकना सुनिश्चित करें।

जन कल्याणकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 05 मार्च। जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं के निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक आंवटित किए गए है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि समस्त ब्लॉकों में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं यथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा, निःशुल्क दवा योजना, पालनहार योजना, श्रम विभाग की योजनाओं आदि की सतत मॉनिटरिंग हेतु समस्त ब्लॉकों में जिला स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त कर समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया है। जिला स्तरीय अधिकारी ब्लॉकवाईज समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का सतत निरीक्षण कर अपनी निरीक्षण रिपोर्ट जिला कार्यालय को मासिक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह को जवाजा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा को श्रीनगर, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हीरालाल मीणा को पीसांगन, प्रशिक्षु आईएएस श्रीमती नित्या के को अजमेर ग्रामीण, स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर को मसूदा, जिला रसद अधिकारी श्री अंकित पचार को भिनाय, जन स्वास्थ्य अधिकारी अधीक्षण अभियंता श्री सी.एल.जाटव को सरवाड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अनुप गहराना को सांवर, जल ग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री आई.सी.खण्डेलवाल को केकड़ी, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री हेमंत शर्मा को सिलोरा एवं अजमेर विद्युत वितरण के ग्रामीण अधीक्षण अभियंता श्री एम.एल.मीणा को अरांई ब्लॉक आंवटित किया गया है।

error: Content is protected !!