ऑल इंडिया ओबीसी एसोसिएशन जी एल ओ ब्रांच की कार्यकारिणी घोषित

ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एसोसिएशन जी एल ओ एकाउंट्स ब्रांच, वेस्टर्न रेलवे, अजमेर की घोषित कार्यकारिणी में श्री मोती सिंह सैनी शाखा अध्यक्ष, श्री देवी सिंह रावत शाखा सचिव, श्री ओम प्रकाश यादव वर्किंग प्रेसिडेंट, श्री पूनमचंद राजोरिया उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कच्छावा व कालूराम जाट संयुक्त सचिव, श्री बसंत कुमार कच्छावा कोषाध्यक्ष तथा श्री सतीश चंद महावर को संगठन सचिव चुना गया है। इसके अतिरिक्त श्री ओम प्रकाश शर्मा, जोगाराम पटेल व प्रेम प्रकाश शर्मा को सहायक सचिव, श्री सतवीर यादव को ऑडिटर तथा ओम प्रकाश गहलोत व मेघ सिंह को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया है।
सूचनार्थ व प्रकाशन हेतु प्रेषित है।

error: Content is protected !!