शिया समुदाय ने ख्वाजा की बारगाह मे चादर व अकीदत के फूल पेश किये

मुल्क मे अमन चैन की मांगी दुआ मांगी
अजमेर। अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध महान सूफ़ी संत ख्वाजा गरीब नवाज़ र.अ. की बारगाह में शिया समुदाय के सैकड़ों लोगों ने पवित्र मजार पर चादर व अकीदत के फूल पेश किये । राजस्थान ओलेमा कमेटी के सदर व शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद काजिम अली जैदी के नेतृत्व मे हर साल की तरहां इस साल भी शिया समुदाय के लोगों ने चादर व अकीदत के फूल पेश करते मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी । दौराई के ईमामे जुमा मौलाना सैय्यद जिशान हैदर जैली ने कहा कि आज देश के जो हालात हैं उसमें साम्प्रदायिक सद्भाव का होना बेहद जरूरी है। शिया समुदाय के प्रदेश महासचिव सैय्यद आसिफ अली ने देश मे अमन चैन व खुशहाली कि दुआ मांगी । इस अवसर पर शिया समुदाय के प्रतिनिधि मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन, मौलाना इरफान रजा,शिया समुदाय के जिलाध्यक्ष सैय्यद आबिद हुसैन,सैय्यद रब नवाज़,शब्बीर हुसैन,रज़ी हैदर, हाजी मिश्री शाह,हसन अली,रूस्तम अली,चाँद अली,रईस अब्बास, मोहम्मद अमीर ,जाकिर हुसैन,शकिल रजा,नबी हुसैन,दिलावर अब्बास, इमदाद हुसैन, इरफान हैदर, सादिक हुसैन सहित समुदाय के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे। दरगाह के शाही कव्वाल मोहम्मद अज़ीम एंड पार्टी ने गरीब नवाज की शान में क़व्वाली पेश की गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती एंव हाजी सैय्यद फकर काज़मी ने ज़ियारत करवाई जियारत के बाद शिया समुदाय के सभी लोगो की दस्तारबंदी कर तर्बरूख तकसीम किया । इस मौके पर अंजुमन यादगार के सदर हाजी शेखजादा जरार चिश्ती एडवोकेट सैयद रागीब चिश्ती,मौजूद थे।

error: Content is protected !!