चेटीचण्ड व नवसम्वतसर के सिन्धी युवा संगठन द्वारा दो पहिया वाहन रैली

रैली में भाग लेने वाले वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट
अजमेर- 6 मार्चसिन्धी युवा संगठन की बैठक हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चेटीचण्ड व नवसम्वतसर के पावन पर्व पर संगठन द्वारा विशाल दो पहिया वाहन रैली 22 मार्च 2020 रविवार को दोपहर 2 बजे से निकाली जायेगी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कमल कुमार लालवाणी में आयोजित की गई।
सचिव गौरव मीरवाणी ने बताया कि रैली में भाग लेने वाले सभी वाहन चालकों को निःशुल्क भामाशाह के सहयोग से हेलमेट वितरित किये जायेंगे। वाहन रैली के आगे भारत माता व ईष्टदेव झूलेलाल की विशाल प्रतिमा लगाकर दो पहिया वाहन चलायेगें। वाहन रैली में भाग लेने वाले युवाओं के पंजीयन किया जा रहा है जिन दावकों द्वारा पजींयन कराया जायेगा उन्हे निःशुल्क हेलमेट व ध्वज दिये जायेगें।
रैली संयोजक राजा सोनी ने बताया कि रैली मार्ग झूलेलाल मंदिर डिग्गी चैक से दो पहिया वाहन रैली प्रारम्भ होकर प्लाजा सिनेमा, पडाव, जैन नमकीन से घूमते हुए शिवाजी पार्क, स्टेशन रोड, जनरल पोस्ट आॅफिस खाइलैण्ड मार्केट, आगरा गेट, गणेश मन्दिर, नया बाजार से उतरकर चूढी बाजार नगर निगम से घूमकर बैंक आॅफ बडौदा गांधी बाजार, मदार गेट नला बाजार दरगाह बाजार से दिल्ली गेट, गंज फव्वहारा सर्किल से भागचन्द की कोठी के नीचे से होते हुये रामप्रसाद घाट स्थित घाटी वाले बालाजी पर समापन होगा।
सह-संयोजक दीपक रामरख्याणी ने बताया कि समापन बालाजी मन्दिर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संतो का आर्शीवचन व आम भण्डारा का आयोजन किया गया है।

(कुमार लालवाणी)
अध्यक्ष,
मो. 9828729091

error: Content is protected !!