नाथद्वारा और पुष्कर को सौगात, होगी भूमिगत केबलिंग

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में की थी घोषणा
दोनों धार्मिक नगरियों में 78.27 करोड़ रूपए होंगे खर्च
डिस्कॉम एम डी ने की समीक्षा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता को भेजा मौके पर
ठेकेदार फर्मों को कार्यादेश जारी, नाथद्वारा में 262.30 व पुष्कर में 178.70 किमी लाइन होगी भूमिगत

अजमेर, 7 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की दो प्रमुख धार्मिक नगरियों नाथद्वारा व पुष्कर को बड़ी सौगात दी है। दोनों धार्मिक नगरियों को सड़कों के ऊपर झूलते तारों से मुक्ति दिलाकर अंडरग्राउंड केबलिंग की जाएगी। करीब 78.21 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले इन कामों से 441 किमी अंडर ग्राउंड केबलिंग की जाएगी। अजमेर डिस्कॉम ने इन दोनों कामों का कार्यादेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के पिछले बजट में धार्मिक नगरी नाथद्वारा व पुष्कर में भूमिगत केबलिंग की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार अजमेर विद्युत वितरण निगम ने दोनों कामों के लिए कार्यादेश जारी कर दिया है। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री वी एस भाटी ने बताया कि पुष्कर में 178.70 किलोमीटर विद्युत लाइन को भूमिगत किया जाएगा। इस काम पर 23.86 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी तरह नाथद्वारा में 262.30 किमी लाइन भूमिगत की जाएगी। इस काम पर 54.41 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

नाथद्वारा में 8100 मीटर बदलेंगे
प्रबन्ध निदेशक श्री भाटी ने बताया कि नाथद्वारा में सिंगलफेज के 7500 एवं थ्री फेज के 600 मीटर बदले जाएंगे। यहां 171 आरएमयू लगाई जाएंगी। डिस्कॉम नाथद्वारा में 11.10 किमी 33 केवी, 48.35 किमी 11 केवी तथा 202.85 किमी एलटी लाइन को भूमिगत करेगा।

पुष्कर में लगेंगे 3595 नए मीटर
उन्होंने बताया कि तीर्थगुरु पुष्कर में 32 किमी 33 केवी लाइन , 11.70 किमी 11 केवी लाइन एवं 135.10 किमी एल टी लाइन भूमिगत होगी। यहां सिंगल फेज के 3245 तथा 3 फेज के 350 मीटर बदले जाएंगे। यहां 47 आरएमयू भी लगाई जाएगी।

प्रबन्ध निदेशक ने की समीक्षा
प्रबन्ध निदेशक श्री भाटी ने आज डिस्कॉम मुख्यालय पर एक बैठक लेकर इन दोनों कामों की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होने कहा कि यह कार्य मुख्यमंत्री की बजट घोषणा से जुड़ा हुआ काम है। यह तय समय सीमा व उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए।इसके लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री ए के जगेटिया को निर्देश दिए कि वे रविवार को नाथद्वारा जाकर कार्य की शुरुआत की समीक्षा करें।

डिस्कॉम में कोरोना अलर्ट, नहीं होगी बायोमेट्रिक हाजिरी
अजमेर, 7 मार्च। कोरोना वायरस और इससे सम्बंधित खतरों को ध्यान में रखते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। निगम ने अपने सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी को स्थगित कर दिया है। निगम में 31 मार्च या आगामी आदेश तक कार्यालय रजिस्टर में ही हाजिरी लगाई जाएगी। सभी विभागाध्यक्षों को इस विस्तृत निर्देश दिए गए हैं।
प्रबन्ध निदेशक श्री वी एस भाटी ने बताया कि कोरोना वायरस और इससे सम्बंधित खतरों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। निगम के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी स्थगित रहेगी। यह आदेश 30 मार्च तक लागू है। इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि डिस्कॉम के सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यालयों में हाजिरी रजिस्टर संधारित करेंगे। इसमे अफसरों व कर्मचारियों के आने जाने का समय भी अंकित किया जाएगा।

error: Content is protected !!