तीन दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव तैयारी बैठक आज झूलेलाल धाम में

अजमेर, पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के तत्वावधान में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय चेटीचण्ड मेले के सुचारू व सफल संचालन हेतु आज दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम परिसर में शाम 7:00 बजे आम बैठक का आयोजन किया गया है यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में आयोजित इस बैठक में विशाल शोभायात्रा (जलूस जिसमे लगभग 60 झांकियां होंगी)सहित तीन दिवसीय कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया जाएगा व कमेटियों के गठन की जानकारी दी जाएगी ट्रस्ट के प्रचार सचिव शंकर बदलानी के अनुसार इस बैठक में शहर समाज की समस्त धार्मिक ,सामाजिक, व्यवसायिक, सांस्कृतिक संस्थाओं, समाज की पंचायतों के कार्यकर्ताओं, समाज के गणमान्य नागरिकों सहित झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है ट्रस्ट के श्री दौलतराम पमनानी ,हेमनदास छबलानी,संतोष कुमार भवनानी,एडवोकेट पदम कुमार लखानी,घनश्याम लौंगानी,ताराचंद लालवानी,हीरालाल कलवानी आदि ने शहर समाज के समस्त बंधुओं को आह्वान किया है कि इस बैठक में पधार कर चेटीचंड महोत्सव के सफल आयोजन में अपना योगदान दें।

जयकिशन पारवानी
महासचिव ट्रस्ट

error: Content is protected !!