स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ मन का निवास होता है

दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारम्भ
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा है की खेल से मस्तिष्क स्वस्थ रहता है और स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ मन का निवास होता है और अच्छे मन से किये हुए कार्यो के परिणाम भी सकारात्मक आते है। श्री शर्मा युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के संगठन नेहरु युवा केंद्र और जिला प्रशासन, अजमेर की और से एयू बैंक और पृथ्वीराज फाउंडेशन की सहभागिता में पटेल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की भारत युवाओ का देश है जिन्हे तराशने की आवश्यकता है। साथ ही युवाओ को खेलो में हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिय प्रेरित किया। इससे पूर्व कलेक्टर शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम श्री हीरालाल मीणा, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के वृत्त अधीक्षक श्री नीरज त्रिपाठी, पृथ्वीराज फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. पूनम पाण्डे, एयू बैंक के शाखा प्रबंधक श्री अंकुर माथुर, जिला खेल अधिकारी श्री ओम प्रकाश, जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति सदस्य दीपक शर्मा उपस्थित थे।

केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री शरद त्रिपाठी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि नेहरु युवा केंद्र अजमेर ग्रामीण प्रतिभाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए प्रयासरत है ताकि विद्यार्थियों एवं युवाओं को मंच मिले व भविष्य उज्वल बनाने के लिए माध्यम मिले। कार्यक्रम का संचालन हरकरण जाट ने किया। इस अवसर पर सांवरलाल चौधरी, निकिता सहित कई राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको ने सेवाएं दी।

प्रतियोगिता में मसुदा, अराई, भिनाय, केकड़ी, श्रीनगर से आये युवा मण्डलो ने भाग लिया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम राहुल चौधरी, द्धितीय रमेश जाट, लम्बी कूद में अजय प्रजापत प्रथम, जालम चीता द्धितीय, प्रताप बैरवा तृतीय रहे। कब्बडी में भिनाय टीम व सिंघावल टीम फाइनल में पहुंची, फाइनल मैच रविवार को खेले जाएंगे और साथ विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!